'बकरीद' (Eid-Ul-Adha 2023) 29 जून 2023 को दुनिया भर में मनाया जाएगा. बकरीद इस्लाम के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है. चांद दिखने के हिसाब से दुनिया के विभिन्न हिस्सों में बकरीद का त्योहार मनाया जाएगा. इस बकरीद पर अपने दोस्तों और परिवारवालों को मैसेज के जरिए शुभकामनाएं संदेश भेज सकते हैं. जो लोग इस बकरीद अपनी फैमिली और दोस्तों से दूर हैं उन्हें वॉलपेपर, व्हाअट्सएप स्टेटस और फेसबुक के जरिए शुभकामनाएं संदेश भेजकर स्पेशल फिल करवा सकते हैं. इस्लामिक मान्यताओं के मुताबिक यह कुर्बानी का त्योहार है. इसका इतिहास यह है कि पैगंबर हजरत इब्राहिम मोहम्मद ने अल्लाह की इबादत में खुद को पूरी तरह से समर्पित कर लिया था.
क्यों मनाया जाता है बकरीद
जिसकी वजह से खुदा उनकी इबादत से इतना खुश थे कि उन्होंने उनकी परीक्षा ली. खुदा ने इब्राहिम से उनकी सबसे बेशकिमती चीज कुर्बानी के लिए मांगी. इब्राहिम बिना डरे हुए खुदा को खुश करने के खातिर अपने बेटे की कुर्बानी देने की सोची. लेकिन कहते हैं कि जैसे ही हजरत इब्राहिम अपने बेटे की कुर्बानी देने के लिए जाते हैं खुदा ने उनके बेटे को एक बकरा में बदल दिया और कुर्बानी दिलवा दी. अल्लाह पैंगबर हजरत इब्राहिम मोहम्मद की इबादत से काफी खुश थे. इसके बाद से ही 'ईद-उल-अजहा' पर खास चीज की कुर्बानी देने की परंपरा शुरू हुई और इसे ही बकरा ईद के नाम से जाना जाता है. बकरा ईद से पहले बकरा को लाकर उसे अच्छे से खिलाते हैं और फिर बाद में बकरीद के अवसर पर खुदा के लिए बलिदान कर देते हैं.
बकरीद का खास महत्व
बकरीद भी इस्लाम धर्म का महत्वपूर्ण त्योहार है. इस्लाम धर्म के मुताबिक यह एक छोटी ईद है. इसमें भी लोग मस्जिद और ईदगाह पर नमाज जाकर पढ़ते हैं.
बकरीद पर अपने फैमिली, दोस्त और संबंधियों को भेजे शुभकामनाएं संदेश
1. तेरे आशियाने में खुदा खुशियों के चांद खिलाये , दुआ है मेरी ईद उल अधा पर कि तू अपने जीवन पर हर सफलता पाये!
2. आज के दिन क्या बादलों की घटा छाई हैं,चारों ओर खुशियों की फिजा छाई हैं!
ईद उल अधा आई है, तो मेरी तरफ से तुम्हें ढेर सारी बधाई है
3. फूलों की तरह खिलते रहो तुम, सदा अल्लाह की नफ्जों में खोये रहो तुम!
हर ख्वाहिश पूरी हो तुम्हारी, अल्लाह से ऐसी दुआ करते है हम
4. मैं आपको और आपके परिवार को ईद की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं.
अल्लाह आपकी सभी कामनाओं को स्वीकार करे और आपको आगे बढ़ाए, ईद मुबारक...
5. खुदा की रहमत में रहें, अल्लाह की याद में खोए रहें
प्यार भरा रहे जीवन में, कुबूल हो तेरा हर नमाज और रोजा... हैप्पी ईद
ये भी पढ़ें: Bel Tree: बेल पेड़ से जुड़ी इन गलतियों को करने से रुष्ट हो जाते हैं शिव, जान लें जरूरी नियम और महत्व