Eid-Ul-Fitr 2021: ईद का त्योहार कल या परसों मनाया जाना तय है, हालांकि सटीक तारीख का एलान चांद दिखाई देने पर होगा. ये त्योहार रमजान के पवित्र महीने का अंत है. दुनिया भर के मुसलमान इस त्योहार को बड़े जोश और उत्साह से मनाते हैं. लेकिन पिछले साल की तरह इस साल भी त्योहार की खुशियों पर कोरोना का साया पड़ा है.
देश में बढ़ते कोरोना के मामलों की वजह से इस साल न तो ईदगाह में नमाज अदा होगी और न ही मस्जिदों में जमावड़ा. प्रार्थना स्थलों में सोशल डिस्टेंसिंग और सरकारी गाइडलाइन्स का पालन करते हुए नमाज अदा करने का आह्वान किया गया है. ईद के मौके पर मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी गले मिलने, हाथ मिलाने से बचने की अपील की है. मुस्लिमों को नसीहत देते हुए कहा गया है कि सादगी से त्योहार मनाएं और पहले की तरह एक दूसरे को बधाई देने से बचें. इसलिए, अगर आप त्योहार की खुशियों में शामिल होना चाहते हैं, तो कुछ टिप्स सुझाए जा रहे हैं. आप मशहूर कोट्स, संदेश, मैसेज, दिलचस्प तस्वीर के जरिए परिजनों, दोस्तों को बधाई दे सकते हैं.
ईद के लिए खास बधाई संदेश
- ईद खुशी मनाने और दिल की गहराइयों से हंसने का दिन है. हमारे ऊपर अल्लाह की रहमतों के आभारी होने का दिन है. ईद की शुभकामना.
- खुदा करे ये ईद आपके लिए खास हो और बहुत सारे खुशी के पल हमेशा के लिए लाए!
- आज तुम्हारे साथ नहीं हूं, लेकिन तुम हमेशा मेरी दुआओं में हो. अल्लाह तुम्हारी जिंदगी में शांति और खुशी लाए. हैप्पी ईद.
- जब ईद का चांद निकलने के साथ खुशी और उत्साह दौड़ती है. खुदा करे आपकी जिंदगी हमेशा खुशियों और उत्साह से भरी रहे. हैप्पी ईद!
- इस अद्भुत दिन के मौके से हम सब मिलकर अल्लाह का शुक्रिया करें और प्यार, ध्यान, मुस्कुराहट के लिए एक दूसरे के साथ दुआ करें. ईद मुबारक!
- दिल में दैवीय खुशी और अपने चेहरे पर मुस्कुराहट के साथ मैं आपको ईद की बधाई भेज रहा हूं. खुदा से दुआ है कि हम सब की मदद करें. ईद मुबारक
- अल्लाह आपकी नेकियों को कबूल करे, नाफरमानी और गुनाहों को माफ करे और दुनिया भर के पीड़ितों की तक्लीफ आसान करे. ईद मुबारक
- ईद के खास मौके पर, अल्लाह आपकी सभी मुरादों को कबूल करे. ईद मुबारक!
Shahid Kapoor से सीखें कैसे फॉर्मल से लेकर कैजुअल तक, हर वक्त फैशनेबल अंदाज़ में दिखें
इन गर्मियों में Ananya Pandey से सीखें कूल और फैशनेबल Outfit कैरी करने के Tips