अपने हसीन लुक्स से उम्र को भी मात दे रही है ये हसीना!
वहीं दूसरी तरफ उन्होंने रेड टिनी बिकनी में योगा करते हुए अपनी फिगर दिखाई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहर्ले ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी बिकनी फिगर की कई हॉट तस्वीरें पोस्ट की हैं.
जी हां, 52 वर्षीय हर्लें को देखकर कोई नहीं कह सकता कि वे उम्र के 50 पड़ाव पार कर चुकी हैं.
फोटोः इंस्टाग्राम
हर्ले ने बीच पर लेटे हुए बदन को छिपाते हुए अपनी एक न्यूड तस्वीर भी पोस्ट की है.
एक वीडियो में तो हर्ले बिकनी पहने जैसे हवा से बातें करती नजर आ रही हैं. A post shared by Elizabeth Hurley (@elizabethhurley1) on Apr 9, 2017 at 4:18am PDT
हर्ले अपनी अदाओं से आज की हीराइनों को मात करती जा रही हैं.
हाल ही में पर्पल स्विमसूट में हर्ले गार्डनिंग करती नजर आईं.
इंग्लिश एक्ट्रेस और मॉडल एलिजाबेथ हर्लें ने साबित ने साबित कर दिया है कि उम्र उन पर बिल्कुल भी हावी नहीं है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -