एक्सप्लोरर
Advertisement
ब्रेकअप की इन 5 सीखों से हमेशा के लिए बदल जाएगी आपकी जिंदगी
ब्रेकअप किसी की भी जिंदगी में बहुत ही दर्दनाक स्थिति होती है और जब आप ब्रेकअप के इस हादसे को भूलते जाते हैं. तो आपको महसूस होता है कि ब्रेकअप आपके भीतर बहुत से पोजेटिव बदलाव करके गया है. तो आइए हम आपको बताते हैं ब्रेकअप के बाद कैसे आप एक बेहतर इंसान बन जाते हैं.
कभी-कभी वह इंसान जो हमें जान से भी ज्यादा प्यारा होता है. वह हमसे दूर हो जाता है. उसे हम अपने पास रखने का भरपूर प्रयास करते हैं पर वे हमारे हाथों से फिसल ही जाता है, जिससे हमें बहुत दुख होता है. ऐसा लगने लगता है मानों सारी दुनिया ही वीरान हो गई है. लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता जाता है, आप ब्रेकअप के हादसे को भूलते जाते हैं और बिछड़ने वाले साथी की अनुपस्थिति को स्वीकार कर लेते हैं. तो आपको महसूस होता है कि ब्रेकअप आपके भीतर बहुत से पोजेटिव बदलाव करके गया है. तो आइए आपको बताते हैं ब्रेकअप के बाद कैसे आप एक बेहतर इंसान बन जाते हैं.
1. जबरदस्ती नहीं चल सकता कोई भी रिश्ता ब्रेकअप आपको प्यार से जुड़ा एक जरूरी सबक ये सिखाता है कि कोई भी रिश्ता कभी भी जबरदस्ती नहीं बनाया जा सकता. रिश्ता चाहें कोई भी क्यों न हो, अगर मन न लगने के बाद भी आप उसमें बंधे रहते हैं, तो आपको मानसिक तनाव और परेशानियां ही होंगी. इसलिए जिंदगी में जब भी कोई रिश्ता आपके सभी प्रयासों के बाद भी ठीक से न चल पाए, तो आपका उसे तोड़ देना ही सही होगा. 2. किसी को खुद को प्यार करने के लिए आप मजबूर नहीं कर सकते ज्यादातर लोगों को यही लगता है कि वो किसी भी रिश्ते में बेस्ट पार्टनर साबित होंगे. लेकिन हो सकता हो कि सामने वाले को ऐसा न लगता हो. इसलिए यहां यह जानना बहुत जरूरी है कि आप अपने लिए भले परफेक्ट हों, मगर आप किसी दूसरे इंसान को खुद से प्यार करने के लिए मजबूर नहीं कर सकते हैं. 3. समय के साथ सारे दुख खत्म हो जाते हैं आप अपने ब्रेकअप वाले समय को सोचें कि आप कितना ज्यादा परेशान हुए थे. कुछ दिनों तक तो आप ब्रेकअप की तकलीफ से उबर भी नहीं पाए थे. लेकिन धीरे-धीरे आपने अपने पार्टनर के बिना रहने की आदत डाल ली. इसके साथ ही आपके मन में अपने पार्टनर के लिए जो कड़वाहट थी, वो भी अब खत्म हो गई. इससे आपको ये बात सीखने को मिलती है कि दुख या तकलीफ कितने भी बड़े क्यों न हों, समय के साथ सब खत्म हो ही जाते हैं. 4. कोई भी इंसान परफेक्ट नहीं होता जब आप प्यार में होते हैं तो पार्टनर एक-दूसरे की तारीफें करते नहीं थकते. मगर कुछ समय बाद जब रिश्ते में कोई परेशानी आनी शुरू हो जाती है, तो आपको एक दूसरे में बुराइयां नजर आने लगती हैं. इसलिए ब्रेकअप से आपको एक सीख मिलती है कि दुनिया में कोई भी इंसान परफेक्ट नहीं होता. हर इंसान में कुछ कमियां होती हैं और कुछ अच्छाइयां होती हैं. बेहतर है कि आप उसी इंसान के साथ रहें जिनसे आपको खुशी मिलती है. आप जिनसे रिश्ता जोड़ना चाहते हैं, उसे उसकी कमियों के साथ स्वीकार करें. 5. एक दुनिया है प्यार से बाहर भी प्यार में अक्सर लोग इतने गहरे डूबे होते हैं कि उन्हें बाहर की दुनिया बेइमानी लगने लगती है. लेकिन सच्चाई ये है कि हमें अपने लोगों और समाज के बीच ही रहना और जीना है, इसलिए बहुत लंबे समय तक इनसे मुंह नहीं मोड़ा जा सकता है. ब्रेकअप के बाद ज्यादातर लोगों को इस बात का एहसास हो जाता है कि प्यार से बाहर भी एक दुनिया है, जो बेहद जरूरी है.Health Tips : लहसुन खाते हैं तो जान लीजिए उससे होने वाले इन नुकसान के बारे में..
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement