- दीवारों पर दाग-रोधी रंगों का इस्तेमाल करें. बाजार में दीवारों के लिए (मेट, सेमी-ग्लास और ग्लॉसी) कई तरह के फिनिशेस (रंग के प्रकार) मौजूद हैं. दीवारों पर दाग-रोधी रंगों के इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि इससे दीवारों पर लगे दाग आसानी से साफ किए जा सकते हैं.
- दाग मिटाने के लिए दीवारों को अधिक न रगड़ें. दीवारों पर लगाए गए सिंथेटिक रंगों पर सामान्यता गहरे दाग पड़ जाते हैं. इसलिए दागों को छुड़ाने के लिए उसे ज्यादा रगड़ने से बचें. रंगों को खराब होने से बचाने के लिए नरम टॉवल से दाग छुटाएं.
- होली पर केवल बाहर की दीवारों पर नहीं घर के अंदर भी ध्यान दें. घर के अंदर की दीवारों, लड़कियों के सामानों और फर्नीचर को ढक लें. पानी युक्त एनेमल के द्वारा आप छत, खिड़कियों, दरवाजों की सुरक्षा कर सकते हैं.
- पर्यावरण अनुकूल रंगों का इस्तेमाल करें. रसायन रहित पर्यावरण अनुकूल रंगों के इस्तेमाल से आप घर की दीवारों की सुरक्षित रख सकते हैं.
होली पर घर की दीवारों को रखें बेदाग
एजेंसी
Updated at:
11 Mar 2017 05:13 PM (IST)
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
नई दिल्ली: होली के दिन केवल आप ही नहीं, बल्कि आपके घरों की दीवारें भी रंग जाती हैं, जिन्हें साफ करना कई बार काफी मुश्किल होता है. इसलिए होली से पहले और बाद में थोड़ी एहतियात बरतकर आप इस मुश्किल से छुटकारा पा सकती हैं. डेकोरेटिव पेंट्स की प्रसिद्ध एक्जोनोबेल इंडिया कंपनी के निदेशक राजीव राजगोपाल ने कुछ आसान उपाय दिए हैं, जिसके जरिए आप आपकी दीवारों के रंगों को बरकरार रख सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -