World Entrepreneur Day 2021: इन मूल मंत्र से पाएं सफलता, खास दिन का ऐसे मनाएं जश्न, जानें इसका इतिहास
World Entrepreneur Day 2021: 21 अगस्त को हर साल विश्व उद्यमी दिवस के तौर पर मनाया जाता है. उद्यमी बाजार में नया विचार और नयापन लाकर किसी भी देश की आर्थिक तरक्की में प्रमुख भूमिका अदा करते हैं.
![World Entrepreneur Day 2021: इन मूल मंत्र से पाएं सफलता, खास दिन का ऐसे मनाएं जश्न, जानें इसका इतिहास entrepreneurship-innovation-and-leadership are key to success celebrate this day by these ways World Entrepreneur Day 2021: इन मूल मंत्र से पाएं सफलता, खास दिन का ऐसे मनाएं जश्न, जानें इसका इतिहास](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/19/67b378d873e483db0900b49790fb1ef1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
World Entrepreneur Day 2021: दुनिया भर में ये खास दिन संस्थापकों, मैनेजरों, डिजाइनरों, उद्योगपतियों, नयापन करनेवालों, प्रशासकों के लिए पूरी तरह समर्पित होता है. इस मौके पर उन तमाम लोगों के सम्मान में हम जश्न मनाते हैं जो पर्दे के पीछे सफल कारोबार को चलाते और बढ़ाते हैं. आज का दिन उद्यमिता, नया विचार और नेतृत्व के बारे में जागरुकता पैदा करने का मौका होता है. 21 अगस्त को हर साल विश्व उद्यमी दिवस के तौर पर मनाया जाता है.
क्यों मनाया जाता है विश्व उद्यमी दिवस?
उद्यमी बाजार में नया विचार और नयापन लाकर किसी भी देश की आर्थिक तरक्की में प्रमुख भूमिका अदा करते हैं. हालांकि, उद्यमी का विचार वर्षों से रहा है, लेकिन ये शब्द औपचारिक रूप से 18वीं सदी के फ्रांसीसी अर्थशास्त्री जीन बैपटिस्ट के जरिए गढ़ा गया.
उन्होंने आदम स्मिथ की किताब के बारे पर अपने लेखन में कमियों को उजागर किया जबकि ज्यादातर बिंदुओं पर सहमति जताई. आधुनिक अर्थव्यवस्था में उद्यमियों को खुली अर्थव्यवस्था के योद्धा के तौर पर सम्मानित किया जाता है जिन्होंने दुनिया में कुछ नया लाए.
उद्धमिता ना सिर्फ नौकरी पैदा करने के लिए है बल्कि समस्या निवारण और आर्थिक विकास का अभिन्नक और बहुत जरूरी हिस्सा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्षों से जोर देते रहे हैं कि उद्यमियों को सफलता के लिए पूंजी, साहस और दृढ़ विश्वास की जरूरत है. सरकार और उद्योग संस्थाओं की तरफ से कई पहल और समर्थन ने देश भर में स्टार्टअप का माहौल विकसित करने और फलने-फूलने में मदद की है.
विश्व उद्यमी दिवस का उत्सव मनाने की टिप्स
हर शख्स इंटरनेट की ताकत को पहचानता है, यहां तक कि एक साधारण फोटो और मैसेज शेयर करने से जरूरी काम होगा.
कोई तोहफा खरीदें या 21 अगस्त को अपने बॉस के लिए पार्टी का आयोजन करें और दूसरों को प्रेरित करने के लिए अपनी घटना साझा करें.
साझेदारी का कारोबार और नए विचार की गतिविधियों, स्थानीय पर बात, लेक्चर, वर्कशॉप और परिचर्चा को जागरुकता और उद्यमिता को बढ़ावा देने और जागरुकता पैदा करने के लिए सांस्कृतिक गतिविधि आयोजित करें.
कारोबार या नेतृत्व के लिए स्थापित कारोबार और उद्यमी और युवा उद्यमियों को स्थाीनय स्तर पर सम्मानित करें.
इस एक रुपये के सिक्के से आप ऑनलाइन कमा सकते हैं 10 करोड़ रुपये, जानें क्या है तरीका
स्मोकिंग किसी के लिए भी नहीं है ठीक, इस तरह अपने बच्चों को स्मोकर बनने से रोकें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)