Relationship Tips: जमाना कितना भी बदल जाए. भले ही आज लड़कियां दुनिया भर में अपने दम पर नाम रोशन कर रही हैं. लेकिन फिर भी शादी के लिए लड़की चुनने में आज भी कई लोग पुरानी सोच को हावी होने देते हैं. खासतौर से अरेंज्ड मैरिज में. कई लड़कियों को काबिल होने के बावजूद ऐसे कारणों से रिश्ता टूटने का दर्द सहना पड़ता है, जिनका कभी भी कोई भी अपनी जिंदगी में सामना नहीं करना चाहेगा. ये अनुभव हर लड़की भूल जाना चाहती है. 


रंग
न्यूज पेपर में मैट्रिमोनियल पेज से लेकर वेबसाइट्स तक पर रिश्ते के लिए कैसी लड़की चाहिए, इससे जुड़ी लोगों की अपेक्षाओं की लंबी लिस्ट्स आपको देखने को मिल जाएगी. इनमें से ज्यादातर में आपको एक चीज समान दिखेगी और वो है गोरी त्वचा वाली बहू की मांग. एक ओर भारत में जहां सांवला रंग बहुत ही आम है, तो वहीं दूसरी ओर ज्यादातर परिवारों को अपनी बहू फेयर स्किन की ही चाहिए होती है. 


वजन
लड़की थोड़ी हेल्दी हो तो उसका रिश्ता रिजेक्ट कर दिया जाता है, क्योंकि परिवार को गोरी और लड़के को स्लिम फिगर वाली पत्नी चाहिए होती है. इतना ही नहीं, अगर लड़की ज्यादा दुबली हो, तो भी उसे शादी के लिए रिजेक्शन का सामना करना पड़ता है. हैरानी तो ये है कि रिश्ता ठुकराने वाले इनमें से ज्यादातर वो लड़के होते हैं, जो खुद वेट के मामले में फिट की कैटगरी में नहीं आते हैं.


लड़की का ज्यादा काबिल होना
आपको सुनने में अजीब लग सकता है कि आजकल तो ऐसा बिल्कुल नहीं होता, लेकिन सच तो यही है कि आज भी ऐसे रिश्तों को अस्वीकार कर दिया जाता है, जिनमें लड़की लड़के से ज्यादा कमाती या पढ़ी-लिखी हो. 


बीच में आता है उम्र
आज भी लोगों को 30 में चल रही या फिर लड़के से उम्र में बड़ी लड़की को स्वीकार करने में हिचकिचाहट होती है. यह स्थिति तब है, जब इंडियन सोसायटी में बड़े उम्र के लड़के के साथ यंग लड़की की शादी को बहुत ही नॉर्मल माना जाता है.


Relationship Tips: Partner के साथ Party में जाने का है Plan तो भूलकर भी न करें ये गलतियां


Katrina Kaif Wedding: शादी से पहले कैटरीना ले रही हैं ये Special Diet, अपने Big Day से पहले वज़न घटाने के लिए अपनाएं ये तरीका