Eye Care Tips: आंखों की रोशनी सही बनाए रखने के लिए इन चीजों का रोजाना करें सेवन, जानें
Health Care Tips: आजकल लोगों की समय से पहले ही आंखों की रोशनी कमजोर होने लगती है, लेकिन आप अपने खान पान में कुछ बदलाव करके इस समस्या से कुछ हद तक बच सकते हैं. आइये जानते हैं कैसे.
![Eye Care Tips: आंखों की रोशनी सही बनाए रखने के लिए इन चीजों का रोजाना करें सेवन, जानें Eye Care Tips, Use these things to keep the Eyesight Right And Fish Carrot Eye Care Tips: आंखों की रोशनी सही बनाए रखने के लिए इन चीजों का रोजाना करें सेवन, जानें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/02/13758cd0dbeed298693d6402ca014859_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Health Care Tips: आजकल लोगों की समय से पहले ही आंखों की रोशनी कमजोर होने लगती है.ऐसा इसिलए क्योंकि बदलते लाइफ स्टाइल के साथ ही हम सभी को कुछ घंटे मोबाइल या कम्यूटर स्क्रीन के सामने रहना होता है. लेकिन ऐसे में अगर आप अपने खान पान में कुछ बदलाव करके इस समस्या से कुछ हद तक बच सकते हैं. आइये जानते हैं कैसे-
मछली- मछली में प्रटीन होता है. अगर आप इसका सेवन रोजाना करते हैं तो ये आपकी आंखो के लिए बहुत फायदेमंद होता है. वहीं अगर आप मछली को अपनी डाइट में शामिल करते हैं तो आपकी आंखो की रोशनी तेज होती है.
सोयाबीन- अगर आप नॉन वेज नहीं खाते हैं तो आप सोयाबीन खा सकते हैं. ये आपकी आंखो के लिए बहुत फायदेमंद होता है. वहीं अगर आप सोयाबीन का रोजाना सेवन करते हैं तो इससे आपकी आंखों की रोशनी तेज होती है और आपके बाल भी मजबूत होते हैं.
गाजर- गाजर का जूस पीना सेहत के लिए तो अच्छा है ही, साथ ही आंखों के लिए भी बहुत फायदेमंद है. रोजाना एक गिलास गाजर का जूस पीने से आंखों पर चढ़ा चश्मा तक उतर सकता है, इसलिए आप इसका रोजाना सेवन कर सकते हैं.
हरी सब्जियां- आंखों को सही रखने के लिए अपनी डाइट में हरी पत्दार सब्जियों को जरूर शामिल करें. हरी पत्तेदार सब्जियों में आयरन की भरपूर मात्रा पायी जाती है जो आंखों के लिए बहुत ही जरूरी है.
अंडे- अंडे में अमीनों एसिड, प्रोटी, सल्फर विटामिन बी12 होता है इसलिए अगर आप इसका सेवन रोजाना करते हैं को आपकी आंखों की रोशनी सही रहेगी. इसलिए आप अंडे को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं.
ये भी पढे़ं
Weight Loss Tips: होना चाहते हैं फैट टू फिट, वजन घटाने के लिए Breakfast में खाएं ये चीजें
Health Care Tips: सुबह-सुबह पिएं तुलसी वाला पानी, इन बीमारियों से मिलेगा छुटकारा
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)