Eye Liner Removal Tips: कहते हैं कि खूबसूरत आंखों चेहरे की खूबसूरती को कई गुना तक बढ़ा देती है. महिलाएं आंखों आकर्षक बनाने के लिए आई लाइनर (Eyeliner) का खूब इस्तेमाल करती है. ऑफिस (Office) हो या कोई फंक्शन (Function) हो हर जगह महिलाएं आई लाइनर (Eyeliner) लगाकर जाना पसंद करती है. आईलाइनर के जरिए आंखें बड़ी दिखती है. लेकिन, कई एक्सपर्ट्स का यह मानना है कि आंखों पर आईलाइनर या किसी भी तरह का मेकअप लगाकर सोना नहीं चाहिए. इससे आपकी आंखों को बहुत ज्यादा नुकसान हो सकता है.
ऐसे में रात में सोने से पहले आंखों को क्लीन करके उन्हें साफ करना बहुत जरूरी है. ज्यादातर महिलाएं आईलाइनर रिमूव (Tips to Remove Eyeliner) करने के लिए आंखों को पानी से धो देती है. लेकिन, पानी के इस्तेमाल के बाद भी जल्दी यह हटता नहीं है.अगर आपको भी इस परेशानी से डेली दो चार होना पड़ता है तो हम आपको कुछ आसान टिप्स बताने वाले हैं जिसे फॉलो करके आप आसानी से बिना पानी के आईलाइनर रिमूव (Eyeliner Removing Tips) कर सकते है. तो चलिए जानते हैं इस बारे में-
रोज वाटर से करें रिमूव
यह तो हम सभी जानते हैं कि स्किन को चमकदार और निखरा बनाने में रोज वाटर का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन, क्या आपको पता है कि रोज वाटर (Rose Water) के जरिए आप आसानी से आईलाइनर रिमूव कर सकते हैं. आईलाइनर हटाने के लिए सबसे पहले आप दो छोटे कॉटन बॉल्स लें और दोनों को गुलाब जल से भिगो दें. इसके बाद हल्के हाथों से आईलाइनर पर लगाकर 2 मिनट छोड़ दें. इसके बाद कॉटन की मदद से आईलाइनर रिमूव कर दें.
नारियल तेल से करें रिमूव
नारियल तेल हमारी स्किन के लिए बहुत लाभकारी होता है. नारियल तेल का इस्तेमाल आप आईलाइनर रिमूव करने के लिए भी कर सकते हैं. आईलाइनर रिमूव करने के साथ-साथ नारियल तेल (Coconut Oil) आपकी आंखों को पोषण भी देता है. यह डार्क सर्कल्स को हटाने में मदद करता है. आप आंखों से आईलाइनर हटाने के लिए एक टिश्यू पेपर लें और उसमें दो से तीन बूंद नारियल डालकर आंखों को साफ कर दें. आपकी आंखों दो मिनट में साफ हो जाएगी.
होममेड मेकअप रिमूवर से करें आईलाइनर रिमूव
अगर आप चाहें तो घर पर ही मेकअप रिमूवर बना भी सकते हैं. होममेड मेकअप रिमूवर बनाने के लिए आप एक चम्मच कच्चा दूध (Raw Milk) लें. इसमें बादाम का तेल मिलाएं. इसके बाद कॉटन बॉल्स की मदद से आंखों पर लगाकर उसे साफ करें. आईलाइनर दो मिनट में साफ हो जाएगा.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ये भी पढ़ें-
Kitchen Tips: स्नैक्स में बनाएं ओट्स दही के कबाब, बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को आएगा पसंद
Summer Recipe: गर्मियों में लें आइस कोल्ड कॉफी का मजा, कुछ ही मिनटों में हो जाएगा तैयार