Eye Protection Tips: सर्दियों में हम अपने शरीर को ठंड से बचाने के लिए गर्म कपड़ें पहन लेतें हैं. साथ ही कानों को ढकने के लिए मफलर से कवर कर लेतें हैं. लेकिन आपने सोचा है कभी कि आपकी आंखें  ठंड से कैसे बचेगी? अगर नही सोचा है तो आपको अभी से ध्यान देने की जरुरत है. जी हां ठंड के दिनों में आंखों को सर्द हवा से बचाना बेहद जरुरी होता है. क्योंकि ठंडी हवाओं से आपकी आंखों पर काफी बुरा असर पड़ता है. जिसका पता आपको तब लगता है जब आंखों में पानी, जलन और खुजली होनी शुरु हो जाती है. इसलिए आपको अभी से आंखों से जुड़ी समस्या पर खास ध्यान देना चाहिए. इस लेख के जरिए हम कुछ बढिया आइडिया बताने जा रहे है जो आपके लिए काफी परफेक्ट साबित हो सकता है. ये आइडियाज न केवल आपकी आंखों को ठंडी हवा से बचाएंगे, बल्कि खूबसूरत भी बनाएंगे. 


सर्दी में ठंडी हवाओं से अपनी आंखों को ऐसे बचाएं


ठंड के दिनों में एक बात का हमेशा ध्यान रखें कि घर से बाहर निकलते समय आप सनग्लासेज पहनना न भूलें, सनग्लासेज आपकी आंखों को सर्द हवा से बचाने में मदद करता है. सर्दियों में ठंडी हवा से बचाने के लिए सनग्लासेज आपको काफी प्रोटेक्शन भी देता है. इसी के साथ आपको अपनी डाइट में ओमेगा 3 फैटी एसिड को भी शामिल करना चाहिए. आंखों की देखभाल के लिए ओमेगा 3 फैटी एसिड काफी अच्छा माना जाता है. इसके अलावा भी आंखों को स्वस्थ रखने के लिए जूस का भी सेवन करना चाहिए. हरी सब्जी या ग्रीन टी भी सेहत के लिए बेस्ट होती है. इस मौसम में अपनी आंखों को स्वस्थ रखने के लिए अपनी बॉडी को हाइड्रेट रखें, क्योंकि सर्दी के मौसम में पानी हम कम पीते है तो हमारा शरीर डिहाइड्रेशन का शिकार हो जाती है, जिससे आंखें ड्राई हो जाती हैं, तो पानी भी खूब पीएं. 


ये आइडिया आपके लिए हो सकता है परफेक्ट


अक्सर ऐसा होता है कि जब हम बाहर रहते है तो हमारी आंखों में ठंडी हवा चली जाती है, जिस वजह से आंखों में दर्द महसूस होने लगता है. इसके लिए आप कुछ घरेलु उपाय करके भी दर्द से राहत पा सकते हैं. घर में ही एक साफ सूती कपड़ा लें और उसे गर्म पानी में भिगोकर कुछ देर तक अपनी पलकों पर रखें, इससे आपको काफी राहत मिल सकती हैं. गर्म पानी की सिकाई से आपकी आंखों को आराम मिलेगा. इसके अलावा आपको बता दें कि अगर आपकी आंखों से जुड़ी कोई और समस्या हो रही हो तो इसके लिए आप डॉक्टर को दिखाएं, ताकि आप किसी बीमारी या इंफेक्शन का शिकार न हो जाएं. आंखों के बिना जीवन अधूरा है तो सर्दी हो या गर्मी इनका ख्याल हमेशा रखिएं. 


यह भी पढ़ें: Skin Care Tips: नाक पर जमे ब्लैकहेड्स से इन आसान तरीकों से मिल सकता है छुटकारा, ये घरेलू टिप्स आपके भी काम आएंगे






Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.