Skin Care: इन घरेलू चीजों से करें फेस की क्लीनिंग, त्वचा रहेगी मुलायम
Home Remedies For Face Cleaning: त्वचा को हेल्दी रखने के लिए साफ रखना जरूरी है. अगर आप कैमिकल वाले प्रोडक्ट्स इस्तेमाल नहीं करना चाहते, तो कुछ घरेलू चीजों का इस्तेमाल कर स्किन को क्लीन कर सकते हैं.
Homemade Natural Cleanser: गर्मियों में कील-मुंहासों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आपको स्किन को क्लीन (Skin Cleaning) रखना सबसे जरूरी है. जब त्वचा साफ रहती है तो कई तरह की समस्याएं नहीं होती है. खासतौर से गर्मी में फेस की साफ-सफाई का बहुत ध्यान रखें. आप घर में मौजूद ऐसी कई चीजों का (Homemade Cleanser) इस्तेमाल कर सकते हैं जो आपकी स्किन को साफ और खूबसूरत (Beautiful Skin) बनाती हैं. इन्हें लगाने से रंगत में भी निखार (fair Skin) आएगा और फेस ग्लो (Glowing Skin) करने लगेगा.
1- कच्चा दूध- आप कच्चा दूध इस्तेमाल फेस क्लीनिंग के लिए कर सकते हैं. इससे त्वचा पर जमा मैल साफ हो जाता है. आपको क्या करना है कच्चा दूध लेकर रुई की मदद से चेहरे पर इसे लगाना है. सूखने के बाद एक-दो बार फिर से इसे लगाएं और फिर पानी से धो लें. इससे आपकी त्वचा अंदर तक क्लीन हो जाएगी.
2- खीरा- खीरे का रस फेस पर लगाने से निखार आएगा. खीरा को कद्दूकस कर लें और इसके पल्प को चेहरे पर लगा लें. आप चाहें को खीरे के रस में दही भी मिक्स कर सकते हैं. इसे लगाने के करीब 10 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें.
3- दही और शहद- दही और शहद भी फेस को क्लीन करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इससे चेहरे पर निखार आ जाता है. आपको क्या करना है करीब 1 चम्मच दही लेना है इसमें शहद मिला लें और पेस्ट जैसा बना लें. अब इसे चेहरे और गर्दन पर लगा लें. 5 मिनट बाद धो लें.
4- टमाटर-आप टमाटर से भी फेस की क्लीनिंग कर सकते हैं. इसके लिए टमाटर को एक चम्मच दूध और नींबू के रस में मिलाकर पेस्ट बना लें. अब इससे रगड़ते हुए अपने चेहरे को धो लें. इससे चेहरे पर निखार आएगा.
5- गुलाब जल- आप रात में सोने से पहले गुलाब जल का इस्तेमाल करें. इसे चेहरे और गर्दन पर लगाने से गंदगी साफ हो जाएगी. आप इसके बाद सुबह गुनगुने पानी से अपने फेस को धो लें. इससे आपको फेसवॉश या साबुन की जरूरत नहीं पड़ेगी.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Skin Care: इस तरह रखें अपना स्किन केयर रुटीन, हमेशा खिली-खिली रहेगी त्वचा