एक्सप्लोरर
Facial At Home: पार्लर के महंगे से महंगे फेशियल को फेल कर देगा गुड़हल का फूल, घर पर पाना है इंस्टेंट ग्लो तो ऐसे करें फेशियल
Hibiscus Facial: हम आपको बताने जा रहे हैं इंस्टेंट और नेचुरल ग्लो पाने का बहुत ही प्राकृतिक तरीका. यह तरीका जितना आसान है उतना ही केमिकल फ्री भी है. हम बात कर रहे हैं गुड़हल के फूल की.
![Facial At Home: पार्लर के महंगे से महंगे फेशियल को फेल कर देगा गुड़हल का फूल, घर पर पाना है इंस्टेंट ग्लो तो ऐसे करें फेशियल Facial At Home: Hibiscus flower instant glow at home, step by step facial Facial At Home: पार्लर के महंगे से महंगे फेशियल को फेल कर देगा गुड़हल का फूल, घर पर पाना है इंस्टेंट ग्लो तो ऐसे करें फेशियल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/04/48029e0983cfdab9d511df3a5fb6e242_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गुड़हल के फूल का फेशियल
Instant Glow At Home: चिलचिलाती धूप, गर्मी, नमी, मिट्टी और प्रदूषण के चलते चेहरे की रंगत फीकी पड़ जाती है. चिपचिपाहट और पसीने के कारण कई लोगों को तो पिंपल्स और कील मुहांसों की समस्या का भी सामना करना पड़ता है. ऐसे में इस परेशानी से बचने के लिए लोग न जाने क्या कुछ नहीं करते. महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स से लेकर पार्लर पर महंगे ब्यूटी ट्रीटमेंट तक लोग सभी तरीके अपनाते हैं. बावजूद इसके चेहरे पर निखार आने की बजाय कई बार इन प्रोडक्ट्स में मौजूद केमिकल्स का चेहरे पर उल्टा ही असर होता है.
अगर धूप, गर्मी और मौसम की नमी ने आपके चेहरे का ग्लो भी छीन लिया है तो परेशान होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है. हम आपको बता रहे हैं इंस्टेंट और नेचुरल ग्लो पाने का बहुत ही प्राकृतिक तरीका. यह तरीका जितना आसान है उतना ही केमिकल फ्री भी है. हम बात कर रहे हैं गुड़हल के फूल की, जिसका इस्तेमाल कर आप अपनी खूबसूरती पर चार चांद लगा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कैसे.
गुड़हल के फूल के फायदे
घर के गार्डन की खूबसूरती बढ़ाने वाला गुड़हल का फूल आपके चेहरे की खूबसूरती पर भी निखार ला सकता है. ये एक ऐसा फूल है जो आपको 12 महीने मिल जाएगा. वैसे तो गुड़हल के फूल का इस्तेमाल पूजा में देवी मां को चढ़ाने के लिए किया जाता है, लेकिन चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए आप गुड़हल के फूल का फेशियल भी कर सकते हैं. दरअसल गुड़हल का फूल हमारी स्किन को कई तरह के फायदे पहुंचाता है. इसमें एंटी एजिंग और एंटी ऑक्सीडेंट के गुण पाए जाते हैं, जो हमारी स्किन को प्रोटेक्ट करते हैं. इसके अलावा ये फूल स्किन को हाइड्रेटेड रखने में भी मदद करता है. इसके साथ ही चेहरे से कील मुंहासे और डलनेस को दूर करने में भी मददगार है.
गुड़हल के फूल का ऐसे करें फेशियल
अगर आप चेहरे पर निखार लाना चाहते हैं और अपने दर्द से छुटकारा पाना चाहते हैं तो घर पर खिले गुड़हल के फूल का फेशियल कर सकते हैं. गुड़हल के फूल का फेशियल करना बेहद ही आसान है. तो चलिए जानते हैं गुड़हल के फूल के फेशियल का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस.
स्टेप 1:
सबसे पहले गुड़हल के फूल को रात हर पानी में भिगोकर रखना होगा. रात भर भिगोकर रखने के बाद सुबह पानी और फूल को अलग कर दें. अब इस पानी में विटामिन ई की कैप्सूल डालकर मिलाएं और स्प्रे बोटल में भरकर रख लें. ये पानी एक क्लींजिंग की तरह काम करेगा.
स्टेप 2:
अब भिगोए हुए गुड़हल के फूल का एक पेस्ट बना लें. इस पेस्ट में एलोवेरा जेल और एक छोटा चम्मच चीनी डालकर मिलाएं. गुड़हल और चीनी का यह पेस्ट आपके चेहरे पर स्क्रब का काम करेगा और डेड स्किन हटाने में मदद करेगा. इस पेस्ट को फेस पर लगाकर 2 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें और फिर वॉश कर लें.
स्टेप 3:
तीसरा स्टेप फेस मास्क का है जिसके लिए गुड़हल के फूल का आपको पेस्ट बनाना है. इसे बनाने के लिए एक छोटा चम्मच दही, एक छोटा चम्मच बेसन और चुटकी भर हल्दी मिला लें. अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 20 मिनट तक रखें और फिर ठंडे पानी से मुंह धो लें. गुड़हल का ये फेस पैक आपके चेहरे को हाइड्रेट करने के साथ ही नेचुरल ग्लो भी देगा.
और पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)