Facial Mistakes: फेशियल कराने के बाद गलती से भी ना दोहराएं ये गलतियां, फायदे की जगह स्किन को हो सकता है नुकसान
Beauty Tips: फेशियल कराने के बाद कुछ लोग ऐसी गलतियां दोहरा जाते हैं जिसकी वजह से आपकी चेहरे की स्किन को फायदे के जगह नुकसान भी पहुंच सकता है.
Beauty Tips: फेशियल (Facial) चेहरे की स्किन को अंदर तक साफ करने का सबसे अच्छा तरीका है. इससे ना केवल आपके चेहरे की स्किन में ग्लो आता है बल्कि यह चेहरे को डी क्लीन करने के अलावा टोनिंग और मॉइस्चराइजिंग भी करती है. इतना ही नहीं फेशियल आपके चेहरे को टोन्ड लाने के अलावा ब्लड सर्कुलेशन को भी बेहतर करने का काम करता है, जिसकी वजह से आपकी चेहरे की स्किन हेल्दी बनी रहती है.
क्या आप जानते हैं कि फेशियल कराने के बाद कुछ लोग ऐसी गलतियां दोहरा जाते हैं जिसकी वजह से आपकी चेहरे की स्किन को फायदे के जगह नुकसान भी पहुंच सकता है. जी हां, आज हम आपको ऐसे ही कुछ गलतियों से वाकिफ कराने जा रहे हैं जिन्हें आपको फेशियल कराने के बाद(Things to Avoid After Facial) भूलकर भी दोहराना नहीं है.
मेकअप को करें अवॉयड
फेशियल के बाद चेहरे की स्किन की पोर्स खुल जाती हैं इसलिए मेकअप प्रोडक्ट में इस्तेमाल किए गए केमिकल आपके स्किन के अंदर तक जाकर प्रोब्लम क्रिएट कर सकते हैं. ऐसे में मेकअप से जितना हो सकें बचें.
धूप के संपर्क में ना आएं
फेशियल के बाद गलती से भी धूप के संपर्क में ना आएं. दरअसल फेशियल के बाद स्किन के पोर्स खुल जाते हैं जिसकी वजह से सूर्य की किरणें स्किन को हार्म पहुंचा सकती हैं. इसलिए फेशियल कराने के कुछ दिनों तक धूप से बचने की कोशिश करें.
फेस वॉश ना करें
फेशियल के दौरान आपकी स्किन को हेल्दी ट्रीटमेंट मिलती है जिसके बाद स्किन को दो से तीन दिन फेशियल के गुण को लेने में लग जाते हैं. इसलिए फेसवॉश कर के इसके असर को कम या खत्म ना करें. आप हो सके तो सिर्फ पानी से ही चेहरा कुछ दिनों तक धोएं.
कोई भी प्रोडक्ट का ना करें इस्तेमाल
फेशियल के बाद चेहरा डीप क्लीन और मॉइस्चराइज रहता है इसलिए किसी भी प्रकार के केमिकल प्रोडक्ट का कुछ दिनों तक इस्तेमाल ना ही करें तो बेहतर होगा.
यह भी पढ़ें: Actors Eat For Breakfast: जानें अपने फेवरेट सेलेब्स का मॉर्निंग ब्रेकफास्ट रूटीन