करवा चौथ 2017: इस साल अपना पहला करवाचौथ मनाएंगे ये सेलिब्रिटी
सामंथा रूथ प्रभु- 2012 में आई फिल्म 'मक्खी' में मुख्य भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री सामंथा रूथ प्रभु ने नागा से इसी शुक्रवार को शादी के बंधन में बंध गई हैं. एक्ट्रेस सामंथा और नागा दोनों ही तेलुगू और तमिल फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने चेहरे हैं. कल करवाचौथ है. देखना होगा कि इन दोनों का पहला करवाचौथ कैसा होगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशिरीन संब्याल- इश्कबाज की हीरोइन शिरीन संब्याल ने भी इस अपने फ्रेंड विष्णुी राव से शादी की. इन दोनों का ये पहला करवाचौथ है.
कल यानि 8 अक्टूबर को करवाचौथ है. सभी विवाहित महिलाओं के लिए ये बेहद खास दिन होता है. हर हिंदु विवाहित महिला पति की लंबी आयु की कामना के लिए करवाचौथ का व्रत रखती हैं. इस दिन महिलाएं दुल्हन की तरह तैयार होती है. करवाचौथ सिने जगत में भी बहुत पॉपुलर है. ग्लैमर वर्ल्ड में भी करवाचौथ का क्रेज खूब देखने को मिलता है. आज हम आपको ग्लैमर वर्ल्ड के उन कपल्स के बारे में बताएंगे जो पहली बार अपना करवा चौथ मना रहे हैं.
सौम्या सेठ – टीवी एक्ट्रेस सौम्या सेठ ने इसी साल अपने बॉयफ्रेंड अरुण कपूर से जनवरी में शादी की थी. भी अपना पहला करवाचौथ सेलिब्रेट करने वाली हैं.
रश्मी सिंह- टीवी एक्ट्रेस रश्मी सिंह ने भी इसी साल अमित श्रीवास्तव से बेहद सीक्रेट तरीके से शादी की थी. इन दोनों का ये पहला करवाचौथ है.
प्राची बोरा- टीवी एक्ट्रेस प्राची बोरा ने जनवरी के मिड में जयदीप से शादी कर ली थी. प्राची ने बेहद सीक्रेट तरीके से शादी की थी.
पूजा बैनर्जी- टीवी एक्ट्रेस पूजा बैनर्जी ने ओलंपिक मेडलिस्ट संदीप सेजवाल से 2017 फरवरी में शादी की. ये कपल भी अपना पहला करवाचौथ सेलिब्रेट करेगा.
नील नितिन मुकेश- बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश की शादी इसी साल फरवरी में रुक्मिणी सहाय के साथ उदयपुर में हुई थी. रुक्मिणी और नील का ये पहला करवा चौथ है. फोटोः इंस्टाग्राम
नविका - इश्कबाज एक्ट्रेस नविका बोल ने 4 मार्च को करनजीत के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं.
कविता कौशिक - चंद्रमुखी चौटाला के करैक्टर से मशहूर हुई कविता कौशिक भी इसी साल शादी के बंधन में बंधी थीं. कविता कौशिक ने अपने बॉयफ्रेंड रोनित बिस्वास के साथ जनवरी में शादी की थी.
ऋषिता भट्ट- ऋषिता भट्ट 2017 मार्च में सीनियर यूनाइटेड नेशंस के डिप्लोमेट आनंद तिवारी के साथ शादी के बंधन में बंध गईं थीं. ऋषिता भट्ट इस साल अपना पहला करवाचौथ सेलिब्रेट करेंगी.
गिन्नी विर्डी- उड़ान फेम एक्ट्रेस गिन्नी विर्डी ने अपने ब्वॉयफ्रेंड परमिंदर सिंह से 1 जनवरी 2017 को शादी की थी. इन दोनों का ये पहला करवाचौथ है.
अमित डोलावत - दिया और बाती हम के अमित डोलावत ने एयर होस्टस चेष्ठा शर्मा से 14 फरवरी को शादी की थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -