एक्सप्लोरर
Advertisement
Parenting Tips: पाई पाई को मोहताज हैं इस अमीर शेफ के बच्चे, बस से लेकर फोन तक का बिल चुकाना हो रहा मुश्किल
Parenting Tips: इंसान पैसे कमाता है ताकि अपने बच्चों को सारी खुशियां दे सके. लेकिन फेमस और अमीर शेफ Gordon Ramsay ने अपने बच्चों के लिए ऐसी लाइफ चुनी है. जिसके चलते बच्चे पाई पाई का इंतजार करते हैं.
Parenting Tips From Chef Gordon Ramsay: दुनियाभर में जाने माने शेफ गॉर्डन रामसे अपनी स्ट्रेट एडवाइस के लिए भी फेमस हैं. मास्टर शेफ जैसे शो पर वो बिना किसी मसाले या चिकनी चुपड़ी बात की जगह प्वाइंट बताते हैं और आगे बढ़ जाते हैं. सेलिब्रेटी शेफ गॉर्डन रामसे के लिए एक और चीज फेमस है वो ये कि रामसे अपने बच्चों के साथ भी बहुत सख्त हैं. रामसे और उनकी वाइफ ताना के पांच बच्चे हैं. जिनमें से दो जुड़वा हैं और एक की उम्र महज तीन साल है. 24 साल से लेकर 3 साल तक के बच्चों के लिए रामसे सख्त रूल्स अपनाते हैं.
स्ट्रिक्ट पैरेंटिंग की वजह
रामसे की दिली ख्वाहिश है कि उनके बच्चे पिता की रईसी के भरोसे रहने की जगह दुनिया की हकीकत को समझें और अपने पैरों पर खड़े हों. रामसे खुद ये कह चुके हैं कि वो नहीं चाहते उनके पैसे देखकर बच्चे बिगड़ जाएं. या, वो पैसों की कद्र ही न करें. उनकी ये इच्छा भी है कि बच्चे उनके सेलिब्रेटी स्टेट्स को अपनाने की जगह खुद अपनी पहचान बनाएं. बस इसी वजह से रामसे के घर के नियम कुछ अलग हैं.
क्या है पैरेंटिंग रूल्स?
रामसे खुद एक इंटरव्यू में बता चुके हैं कि उनके बच्चों को पॉकेट मनी नहीं मिलती. उन्हें अपनी बस और फोन का खर्च खुद उठाना पड़ता है. जिन्हें पॉकेट मनी चाहिए होती है, उन्हें घर के कुछ जरूरी काम करने होते हैं. बच्चों को पैसों की अहमियत समझाने के लिए ये नियम बनाए गए हैं.
रामसे ने बच्चों के लिए बनाए ये सख्त नियमView this post on Instagram
रामसे के बच्चों को रईसी का रौब झाड़ते हुए बुरे शब्द बोलना भी अलाऊ नहीं है. उनके घर में या बाहर बच्चों को अपशब्द बोलने की बिलकुल छूट नहीं है. कहीं आना जाना हो तो इस रईस शेफ के बच्चों को इकोनॉमी क्लास में ही सफर करना होता है. अगर पूरी फैमिली ट्रिप पर जाती है तब बच्चे इकोनॉमी में बैठते हैं जबकि रामसे पति पत्नी बिजनेस क्लास से सफर करते हैं. स्क्रीन टाइमिंग को लेकर भी रामसे की सख्ती कम नहीं है. बच्चों को बेड पर जाते ही फोन्स बंद करने होते हैं.
यह भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion