Fashin Tips: अपनी बॉडी शेप के हिसाब से इस चरह चुनें सही Blouse, दिखेंगी सबसे सुंदर
Health Tips: साड़ी पहने हो या लहंगा दोनों के साथ सही तरीके का ब्लाउज पहनना बेहद जरूरी होता है. ऐसे हम यहां बताएंगे कि आप किस तरह ब्लाउज पहन सकती हैं.
How to Choose Right Blouse: साड़ी पहने हो या लहंगा दोनों के साथ सही तरीके का ब्लाउज पहनना बेहद जरूरी होता है. हमें वहीं ब्लाउज पहनना चाहिए जो हमारी बॉडी पर अच्छा लगे और आउटफिट में चार चांद लगा दें. लेकिन अक्सर महिलाएं इस बात को भूल जाती है कि जितनी साड़ी मायने रखती है उतना ही एक अच्छा ब्लाउज भी मायने रखता है. इसलिए सही ब्लाउज ही चुनना चाहिए. वहीं कुछ महिलाएं इस बात में कंफ्यूज रहती हैं कि आपकी बॉडी शेप के अनुसार आप पर कौन-सा ब्लाउज अच्छा लगेगा. ऐसे में हम यहां आपका कंफ्यूजन दूर करेंगे और आपका बताएंगे कि आप किस तरह ब्लाउज पहन सकती हैं. चलिए जानते हैं.
एप्पल बॉडी शेप- अगर आप टॉप पर हैवी होने के साथ टॉर्सो पर वाइड हैं और ब्रॉड शोल्डर है तो इसका मतलब है कि आपकी बॉडी एप्पल शेप की है.
एप्पल बॉडी शेप वाले इस तरह के ब्लाउज पहनें- एल्बो स्लीव ब्लाउज या सिंगल कलर वाला फुल स्लीव ब्लाउज पहने क्योंकि खुल स्लीव और एल्बो स्लीव ब्लाउज आपके बॉडी शेक को हाइलाइट करने से रोकता है. इसके साथ ही लाइट फैब्रिक कपड़े का ही ब्लाउज सिलवाएं. ऐसा इसलिए क्योंकि लाइट फैब्रिक के कपड़े आपकी बॉडी पर आसानी से सेट हो जाते हैं.
पियर बॉडी शेप- पियर शेप बॉडी टिप वाली महिलाओं का वेट मुख्य रूप से थाई, बूटॉक्स और आर्म के आसपास जमा होता है. ऐसे में बैलेंस बनाने का सही तरीका बस्ट पर ध्यान केंद्रित करना है.
पियर बॉडी शेप वाले इस तरह का पहने ब्लाउज- फैंसी नेकलाइन या बैवी एम्बलिशमेंट वाले ब्लाउज डिजाइन चुनें. इस तरह के ब्लाउज प्रपोशनेट लुक बनाते हुए सारा ध्यान आपके बॉडी पर शिफ्ट कर देते हैं. इसके अलावा आप बैकलेस ब्लाउज भी कैरी कर सकती हैं.
ऑवरग्लास बॉडी शेप- इस शेप को सबसे आइडल और परफेक्ट बॉडी टाइप में से एक माना जाता है. जिन महिलाओं की अपर बॉडी और लोअर बॉडी के बीच परफेक्ट प्रपोशन होता है और नैरो वेस्ट होती है उनका ऑपलग्लास बॉडी शेप होता है.
इस तरह का ब्लाउज पहनें- ऑवरग्लास बॉडी टाइप की महिलाओं पर राउंड नेक ब्लाउज बहुत अच्छे लगते हैं क्योंकि इस तरह के ब्लाउज आपके बॉडी के आई पॉइमट्स, आपकी कॉलर हड्डियों को हाइलाइट करता है.
ये भी पढे़ं-Weight Loss: वजन बढ़ने से रोकने के लिए आजमाएं ये टिप्स, घटेगी शरीर की चर्बी
Health Tips: Flax Seeds खाने से सेहत को मिलते हैं ये फायदे, इस तरह करें इसका सेवन
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.