Perfect Nightwear: नाइटवियर (Nightwear) चूज करते वक्त हम कई चीजों को नजरअंदाज कर देते हैं. दिन में क्या पहनने वाले हैं यह हम पहले से तय कर लेते हैं लेकिन रात के आउटफिट के लिए ज्यादा सीरियस नहीं होते. हालांकि कुछ महिलाएं नाइटवियर हमेशा कंफर्टेबल पहनना पसंद करती हैं. ताकि बिना किसी परेशानी के वह रात में अच्छी नींद ले सकें. वहीं नाइट वियर में कई ऑप्शन हैं जिसे आप अपनी चॉइस के अनुसार पहन सकती हैं.कई बार ऐसा होता है जब हम नाइटवियर में बाहर घूमने के लिए निकल जाते हैं. ऐसे में उन्हीं नाइटवियर को चुनें जिससे दोनों काम आसानी से किया जा सकें. ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि नाइटवियर को चुनते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.


फैब्रिक (Fabric) चेक करें- नाइटवियर में डिफरेंट वैरायटी के फैब्रिक मिल जाएंगे लेकिन यह आप पर निर्भर करता है कि आपके लिए बेस्ट और कंफर्टेबल कौन सा है. वहीं अगर आप शाइनी और सिल्की कपड़े पहनना पसंद करती हैं तो साटन नाइटवियर चूज कर सकती हैं.वहीं अगर आप कंफर्टेबल चाहती हैं तो बेस्ट है कि कॉटन फैब्रिक चुने.


मौसम के अनुसार कैरी करें नाइटवियर (Nightwear)- नाइटवियर में हम अक्सर हल्के कपड़ों को पहनते हैं लेकिन मौसम ठंड का हो तो आपको इसे बदलने की आवश्यकता है. इसलिए मौसम के अनुसार नाइट वियर सेलेक्ट करें ताकि ठंड से बी बचा जा सके. वहीं सर्दीयों में वुलेन कपड़ों को नाइटवियर के तौर पर चुन सकती हैं.


स्टाइल (style) को ना करें नजरअंदाज- नाइटवियर चुनते वक्त ज्यादातर महिलाएं स्टाइल की तुलना में कंफर्ट का खास ध्यान रखती हैं. हालांकि ऐसा जरूरी नहीं कि आप हर वक्त खुद को सिंपल रखने की कोशिश करें. कोशिश करें वाइब्रेंट कलर की जगह लाइट कलर चुनें. ऐसा इसलिए क्योंकि लाइट शेड आपके दिमाग को शांत रखता है.


ये भी पढ़ें


Health Tips: Work From Home के दौरान बेड पर ना करें काम, सेहत को हो सकते हैं ये नुकसान


Health Tips: सर्दियों में करें Spinach का सेवन, Immunity होगी मजबूत


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.