Fashion Hacks: इन टिप्स को अपनाकर आप भी दिख सकते हैं दीपिका की तरह स्लिम और यंग, जानें
Fashion Hacks: अगर आप अपने बॉडी टाइप के हिसाब से ड्रेस नहीं पहनेंगे तो आपकी बॉड़ी फैटी दिख सकती है लेकिन कुछ टिप्स ऐसे जरूर होते हैं जो आपको पतला और यंग दिखाने में मदद कर सकते हैं.

Fashion Tips: अलग-अलग बॉडी शेप और फेस कट के हिसाब से लोगों के अलग तरह के ड्रेसिंग स्टाइल देखे जातें हैं. अगर आप अपने बॉडी टाइप के हिसाब से ड्रेस नहीं पहनेंगे तो आपकी बॉडी फैटी दिख सकती है और आप अपनी उम्र से बड़े भी दिख सकते हैं. ये बात महिलाओं और पुरूषों दोनों के लिए लागू होती है.
अगर आप भी कोई अलग ड्रेस ट्राई करते हैं और आप उसमें खराब लगते हैं तो ऐसा इसिलए नहीं होता है क्योंकि आपका ड्रेसिंग सेंस अच्छा नहीं है बल्कि ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हर इंसान पर हर चीज सूट नहीं करती है. कुछ टिप्स ऐसे जरूर होते हैं जो आपको पतला और यंग दिखाने में मदद कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कि उन टिप्स के बारे में.
हमेशा अपनी उम्र के हिसाब से कपड़े पहनें- अब आपको लग रहा होगा कि ये क्या बात हुई जब हम यंग दिखने के बारे में कह रहे हैं तो उम्र का जिक्र क्यों. ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आप 30 साल की उम्र में भी 22 साल के लोगों की तरह कपड़े पहनेंगे तो आपके शरीर में हुए बदलाव साफ नजर आएंगें. इसलिए अपनी उम्र के हिसाब से ही कपड़े पहनें.
वेस्ट रोल्स को इस तरह छुपाये- वेस्ट रोल्स आपके बेली फैट को और ज्यादा दिखाते हैं और अगर आपने ऐसे समय में लो वेस्ट जीन्स पहने हैं तो ये और भी खराब दिखते हैं. ऐसे में आपको हाई वेस्ट जीन्स पहननी चाहिए.
ब्रा की फिटिंग बहुत जरूरी है- ब्रा की फिटिंग अगर सही नहीं होगी तो आपकी अपर बॉडी खराब दिखेगी. अगर आपके ब्रेस्ट हेवी हैं तो सही फिटिंग की ब्रा ही पहनें. नहीं तो आपका लुक खराब दिख सकता है.
ये भी पढे़ं
Fashion Tips: डांडिया नाइट में पाना चाहती हैं बेहद खूबसूरत और Stylish लुक, अपनाएं यह फैशन टिप्स
Fashion Tips: आप भी तो नहीं यूज कर रही हैं Expired लिपस्टिक, इन आसान ट्रिक्स से पहचानें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

