Fashion Tips: बेस्ट फ्रेंड की शादी में कुछ इस तरह हों रेडी, नहीं हटेगी किसी की भी नज़र
Fashion Tips: अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी के लिए सभी लड़कियां बहुत ही एक्ससाइटेड होती हैं. हम आपके लिए लेकर आएं है आइडियाज जो आपकी बेस्ट फ्रेंड की शादी में देगा यूनिक लुक.
Wedding Party Makeup:अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी के लिए सभी लड़कियां बहुत ही एक्ससाइटेड होती हैं. अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी की तैयारी कुछ दिनों नहीं बल्कि महीनों पहले ही स्टार्ट कर देती हैं. जितनी ख़ास एक दुल्हन के लिए अपनी शादी होती है उतनी ख़ास एक बेस्ट फ्रेंड के लिए अपनी ख़ास दोस्त की शादी होती है. लड़कियां अपनी दोस्त के जन्मदिन के लिए इतनी खुश होती तो आप अंदाज़ा लगा सकते है की वह अपनी ख़ास दोस्त की शादी के लिए कितनी खुश होंगी. इसी दिन के लिए वह अपनी ऑउटफिट से लेकर फुटवियर को चुनने की तयारी न जाने कब से शुरू कर देती हैं. अगर आपकी भी बेस्ट फ्रेंड की शादी जल्द ही होने जा रही है तो हम आपके लिए लेकर आएं है आइडियाज जो आपकी बेस्ट फ्रेंड की शादी में देगा यूनिक लुक क्यूंकि ख़ास लोगो के लिए होना चाहिए बिलकुल ख़ास लुक. तो चलिए जानते हैं इन टिप्स के बारे में.
गोल्डन मेकअप लुक -इस लुक को पाने के लिए आप अपने चेहरे को क्लीन करलें और मॉइचराइज़र लगाएं. अपनी स्किन टोन के अनुसार फाउंडेशन का इस्तेमाल करें. फाउंडेशन के बाद डार्क स्पॉट्स को हटाने के लिए कंसीलर ज़रूर लगाएं. इसके बाद काजल और आईलाइनर की मदद से स्मोकी लुक क्रिएट करें. साथ ही साथ नोज़ ब्रिज और चीकबोन को हाईलाइट करना न भूलें. लास्ट में न्यूड लिपस्टिक ज़रूर लगाएं और मेकअप लुक क्रिएट करें.
ग्लॉसी मेकअप लुक -इस तरह के मेकअप लुक के लिए चेहरे को सबसे पहले फेस वॉश की मदद से साफ कर लें. इसके बाद चेहरे पर सीरम लगाएं और चेहरे को हल्के हाथ से मसाज करें. 10 मिनट बाद चेहरे पर फाउंडेशन लगाएं और इससे अच्छी तरीके से ब्लेंड कर लें. डार्क सर्कल्स को छुपाने के लिए कंसीलर की मदद ले और उसे ब्लेंड कर लें. आंखों पर शिमरी गोल्डन आईशैडो को लगाएं. लाइनर और मस्कारा लगाकर अपने मेकअप को अच्छा लुक दे. साथ ही चीकबोन्स, नोज़ ब्रिज और लिप्स पर हाइलाइटर ज़रूर लगाएं. नेचुरल लुक के लिए सॉफ्ट पिंक ब्रश की मदद ले सकती हैं. लाइट शेड की लिप ग्लॉस लगाकर अपने मेकअप को पूरा कीजिए.
फ्लॉलेस मेकअप लुक -मेकअप से पहले अपने चेहरे को साफ कर ले अपने चेहरे को मॉइस्चराइस करने के लिए मॉइस्चराइज़र और फेस सिरम की मदद ले सकते हैं. फाउंडेशन कंसीलर लगाकर इसे अच्छी तरीके से ब्लेंड कर लें. आई मेकअप के लिए आपको कॉपर और ब्राउन कलर का आईशैडो जरूर इस्तेमाल करें. आंखों को आउटर कॉर्नर पर सटल ब्राउन शेड और इनर कॉर्नर पर कॉपर शेड दे. इसके बाद लाइनर और मस्कारा को लगाएं. चेहरे के हाई प्वाइंट पर हाइलाइटर जरूर लगाएं. लाइट ग्लॉस लिपस्टिक के साथ अपने लुक को पुरे तरीके से कंप्लीट करें.
नो मेकअप लुक - नो मेकअप लुक आजकल बहुत ही ट्रेंडिंग मेकअप लुक्स में से एक है. आप फ्लालेस बेस से मेकअप की शुरुआत करें. बेस लगाने के बाद चीकबोन्स जॉलाइन और फोरहेड पर कंटोर ज़रूर करें. आंखों पर ब्राउन शेड का इस्तेमाल करें और उसके बाद लाइनर और मस्कारा लगाएं. आप नकली लैशेस का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. चेहरे के हार्ड प्वाइंट्स पर हाइलाइटर ज़रूर लगाएं और उसे ब्लेंड कर लें. लाइट पिंक ग्लॉस लिपस्टिक लगाकर अपने लुक को कंप्लीट करें.
ये भी पढ़ें
Makeup Tips: अगर आपकी आइब्रो हैं पतली तो इन ट्रिक्स को अपनाएं
Fashion Tips: गर्मियों में ट्राई करें ये कॉटन साड़ी, क्लासी लगेगा लुक
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.