Bridal Lehenga Sari Market : शादी की शॉपिंग की तैयारी कर रहे हैं तो आज हम आपको भारत के उस मार्केट में लेकर चल रहे हैं, जहां सिर्फ 200 रुपए में साड़ी मिल जाती है और 4,000 रुपए में ब्राइडल लहंगा...फैशन के मामले में मुंबई का कोई मुकाबला नहीं है. दिल्ली के लाजपत या सरोजिनी नगर मार्केट में भले ही सस्ते से सस्ता कपड़ा मिल जाता है लेकिन मुंबई का भी एक मार्केट ऐसा है, जहां काफी सस्ते में आप शादी की शॉपिंग (Cheapest Bridal Lehenga Sari Marke) कर सकती हैं. यह मार्केट है सेंट्रल मुंबई की दादर हिंदमाता मार्केट...यह होलसेल दाम (wholesale prices) के लिए काफी फेमस  है। फेस्टिव सीजन हो या शादी-ब्याह का मौका यहां शॉपिंग के लिए भीड़ लगती है. कई बड़े मॉल्स और शोरूम्स में यहीं से लहंगे और साड़ी जाती हैं.

मुंबई की दादर हिंदमाता मार्केट 


यह काफी पुराना मार्केट है. यहां ट्रेडिशनल कपड़ों से लेकर फैशन वाले कपड़े आसानी से मिल जाते हैं, वो भी बिल्कुल कम दाम पर. यह एक होलसेल मार्केट है. यहां लड़कियों के लिए साड़ी, लहंगा, कुर्ती, सलवार-सूट हो या लड़कों के लिए शेरवानी या दूसरे कपड़े यहां सबकुछ मिल जाता है. यहां आपको कई वैरायटी भी मिल जाती है. मतलब कम कीमत पर शानदार शॉपिंग आप यहां से कर सकती हैं. यह मार्केट बिल्कुल अफोर्डेबल है. 

सस्ते में खरीदें ब्राइडल कपड़े


अगर आप शादी या नॉर्मल शॉपिंग के लिए मुंबई के दादर हिंद माता मार्केट (Mumbai Dadar Hindmata Clothes Market) आ रहे हैं तो आपको कम बजट में काफी कुछ खरीदने का मौका मिल सकता है. यहां आप कपड़े लेकर फैशन की हर चीज कम दाम पर खरीद सकते हैं. यहां जानें सबसे सस्ते मार्केट में ब्राइडल लहंगा से लेकर शेरवानी तक की कीमत..

साड़ी-लहंगा की कीमत


फैंसी, ट्रेडिशनल या ग्लैमरस ब्लाउज की कीमत - 300 रुपए

ब्राइडल लहंगा साथ में दो दुपट्टे - 4,000 से 15,000 रुपए तक

साड़ी के दाम- 200 रुपए

ट्रेडिशनल पर्स - 250 रुपए

शेरवानी, धोती, पगड़ी, दुपट्टा, माला के साथ - 5,000 से 6,500 रुपए तक

 

यह भी पढ़ें