भारत में ज्यादातर महिलाओं को साड़ी पहनना बहुत ही पसंद होता है. साड़ी भारत की एक पारंपरिक परिधान है जिसको पहनने के बाद महिलाएं स्टाइलिश लगने के साथ-साथ कंफर्टेबल भी रहती हैं. साड़ियों को आप हर मौसम में काफी आसानी के साथ केरी कर सकते हैं. गर्मियों में साड़ी को स्टाइलिश तरीके से केरी करने में थोड़ी परेशानी होती है क्योंकि साड़ी के कपड़े अलग-अलग तरह के होते हैं, लेकिन आपको बता दें कि गर्मी में अगर आप साड़ी पहनना चाह रही हैं तो ऐसे में कॉटन की साड़ी आपके लिए बहुत अच्छी रहेगी. आजकल कॉटन से बनी साड़ियां काफी ट्रेंड में भी है. इसलिए आप कॉटन की साड़ी को समर सीजन में चुन सकती हैं. 


 खादी कॉटन साड़ी- ज्यादातर गर्मियों में लोग खादी का कपड़ा पहनना पसंद करते हैं क्योंकि यह रेशम, सूती  और ऊन की मदद से बनाया जाता है. इसे पहन के आपको गर्मी का एहसास भी नहीं होता. यह काफी ठंडी तासीर का होता है जिससे आप गर्मियों में भी कंफर्टेबल रहती है. अगर आपको साड़ी पहनना पसंद है तो ऐसे में आप इस तरह की साड़ी पहन सकती हैं. आपको साड़ी के लेटेस्ट डिजाइन बाजार में आसानी से मिल जाएंगे. आप अपनी पसंद के हिसाब से खादी की कॉटन साड़ी को चुन सकती हैं.


 प्रिंटेड कॉटन साड़ी- अगर आप बहुत ही सिंपल लुक चाहती हैं तो ऐसे में आप प्रिंटेड कॉटन साड़ी को चुन सकती हैं. आप सिल्क कॉटन में प्रिंटेड साड़ियां सूती कपड़े में प्रिंटेड साड़ियां, फ्लावर प्रिंट में प्रिंटेड साड़ियां आदि में से कोई भी डिजाइन सुन सकती हैं. इसके साथ ही आप प्रिंटेड साड़ी के नीचे सिंपल ब्लाउज की डिजाइन करवा सकती हैं. इससे आपको बहुत ही अलग लुक मिलेगा. साथ ही साथ आपस में काफी स्टाइलिश लगेंगi.


 कलरफुल कॉटन साड़ी- कलरफुल कॉटन साड़ी बेहद कंफर्टेबल होने के साथ-साथ काफी अच्छा लुक भी देती है. आप कई तरह की कलरफुल साड़ियां अपने हिसाब से चुन सकती हैं. बेहतर होगा कि आप गर्मियों के हिसाब से हल्के कलर का ही चुनाव करें. आपको बता दें कि गर्मियों में लाइट कलर पहनने से आपको ठंडक महसूस होती है और यह लाइट कलर आप पर अच्छा भी लगेगा. इसके साथ आप कलरफुल साड़ी में प्रिंटेड साड़ी से लेकर चेक डिजाइन में भी साड़ी को अपनी पसंद के अनुसार चुन सकती है.


 तांत कॉटन साड़ी - जो भी महिलाएं कुछ ट्रेडिशनल पहनने की सोच रही है.  ऐसे में आप तांत की साड़ी पहन सकती है. तांत पश्चिमी बंगाल में सबसे ज्यादा पहने जाने वाली साड़ी है.  पूरे भारत भर में महिलाएं तांत कॉटन साड़ी को पहनना पसंद करती हैं. आप किसी वेडिंग फंक्शन में भी इसको पहन सकती हैं. आपको कई तरह के तांत में साड़ी के डिजाइन मिल जायेंगे . आप अपनी पसंद के हिसाब से इन डिज़ाइन को  चुन सकती है.


ये भी पढ़ें


Relationship Tips: रिश्ते में न आने दें शक की दीवार, इन आदतों पर दें ध्यान


Skin Care Tips: गर्दन के कालेपन को करें दूर, अपनाएं ये तरीके