सभी महिलाएं चाहती हैं कि उनकी बॉडी परफेक्ट लगे. ज्यादातर महिलाओं को सूट पहनना बहुत पसंद होता है. लेकिन जिन लड़कियों की हाइट छोटी होती है उनको लम्बा दिखने का बहुत शौक होता है और साथ ही वे हमेशा कुछ ऐसा पहनना चाहती हैं जिससे उनकी हाइट लम्बी दिखे. अगर आपकी भी हाइट छोटी है तो हम ले आएं हैं आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स जिनकी मदद से आप लम्बी दिख सकती हैं.
गहरे रंग में दिख सकती है लम्बी -अगर आपकी हाइट कम है और साथ ही साथ वजन भी ज्यादा है तो आप गहरे रंग का सूट ट्राई करें क्योंकि गहरा रंग आपको पतला और लम्बा दिखाता है.
फुल स्लीव्स-क्या आप जानती हैं कि फुल स्लीव्स आपको लम्बा दिखने में मदद कर सकती है. आप लॉन्ग स्लीव्स या फिर 3 /4 स्लीव्स पहन सकती हैं .ये आपके हाथ को पतला दिखाती है.
वर्टीकल प्रिंट को चुनें -आपके प्रिंट का प्रभाव आपके लुक पर पड़ता है. अलग अलग तरह के प्रिंट आपको अलग अलग लुक देते हैं. यानी अगर आप चाहती हैं कि आपकी हाइट लम्बी दिखे तो आप वर्टीकल प्रिंट चुन सकती हैं. ये आपको पतला दिखने में भी मदद करेगी.
सूट की लेंथ पर दे ध्यान-अगर आपकी हाइट कम है तो आपको लॉन्ग कुर्ती नहीं पहननी चाहिए क्योंकि ये आपको और छोटा भी दिखा सकता है. ये भी ध्यान रखें कि आप ज्यादा छोटी कुर्ती भी न बनवाएं.
ये भी पढ़ें-
Skin Care Tips: गर्दन के कालेपन को करें दूर, अपनाएं ये तरीके
Hair Styling Tips: अपने चेहरे के अनुसार इस तरह चुनें हेयरकट