Running Shoes vs Sneakers : जूते एक नहीं कई तरह के होते हैं. आजकल मार्केट में एक से बढ़कर एक स्टाइलिश शूज उपलब्ध हैं. स्पोर्ट्स शूज से लेकर प्रोफेशनल शूज तक आसानी से मिल जाते हैं. मार्केट में अवेलबल शूज की वैरायटी में रनिंग शूज और स्नीकर्स भी शामिल हैं. स्नीकर्स ट्रेंड में भी चल रहा है. यूथ को यह खूब पसंद आ रहा है. लेकिन बहुत कम लोग की रनिंग शूज और स्नीकर्स के बीच का अंतर (Running Shoes vs Sneakers) जानते हैं. अगर आप भी उनमें ही शामिल हैं तो यहां जान लीजिए दोनों वैरायटी के शूज के बीच का अंतर...
रनिंग शूज (Running Shoes)
अक्सर रनिंग, वॉकिंग और ट्रेनिंग में रनिंग शूज ही पहना जाता है. रनिंग शूज पहनने में काफी कंफर्टेबल होते हैं. इन्हें पहनकर आसानी से चल सकते हैं. कई ब्रांड के रनिंग शूज मार्केट में आ गए हैं. रनिंग शूज को बनाने में सिंथेटिक मैटेरियल जैसे- Nylon और Polyurethane का इस्तेमाल किया जाता है. इसी वजह से ये काफी हल्के होते हैं और नायलॉन से बनने के कारण इनकी लाइफ भी अच्छी होती है. मतलब रनिंग शूज को पहनकर आप काफी आरामदायक महसूस कर सकते हैं.
स्नीकर्स (Sneakers)
अब स्नीकर्स की बात करें तो इसे कैनवास, टेक्सटाइल और कभी-कभी लेदर से भी बनाए जाते हैं. ये शूज भी पहनने में काफी आरामदायक होते हैं. स्नीकर्स अमेरिकी शब्द है. ब्रिटेन में इसे स्नीकर्स नहीं बल्कि जॉगर्स बोला जाता है. इनका भी वजन काफी हल्का होता है. इन्हें पहनकर आप कूल लुक पा सकते हैं. ज्यादातर एथलिट, जिम लवर्स और टेनिस प्लेयर्स स्नीकर्स ही पहनकर एक्टिविटीज करते हैं.
इस तरह पहनें स्नीकर्स
आजकल स्नीकर्स ट्रेंड में होने के चलते यूथ के दिल को खूब पसंद आ रहा है. इसे फॉर्मल ड्से पर नहीं पहन सकते हैं. जींस के साथ ये काफी कूल लुक देते हैं. पैंट, चिनोज और जींस को नीचे की तरफ से हल्का सा मोड़कर इसे पहनना चाहिए. कभी भी खेलने-कूदने या दौड़ने में स्नीकर्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इसके लिए रनिंग शूज ही बेहतर होते हैं. इसलिए अब जब भी शूज खरीदने जाए तो कंफ्यूज न हो और पसंद का शूज ही खरीदें.
यह भी पढ़ें