स्टनिंग लुक के लिए करें लोफर फुटवियर को इस तरह स्टाइल, दिखेंगी सबसे अलग
लोफर्स फुटवियर की एक खास बात यह भी है कि यह एक बेहद ही वर्सेटाइल फुटवियर है, जिसे अलग-अलग ओकेजन पर आसानी से पहना जा सकता है.
आजकल हर लड़की स्टाइलिंग लुक अपनाना चाहती है. हर किसी के पास हर सीजन या हर ओकेजन के लिए स्टाइलिश ऑप्शन होते हैं, ऐसे ही लड़कियां हर ड्रेस के साथ अलग-अलग तरह के शूज और लोफर को ट्राई करती हैं. इसी में से एक है लड़कियों की पहली पसन्द लोफर, जिसे वो अलग-अलग तरह से हर ड्रेस पर पहनती हैं. लोफर्स को बिना लेस वाले स्लिप-ऑन शू भी कहा जा सकता है, जिसे आमतौर पर लेदर या सूड से बनाया जाता है. लोफर्स फुटवियर की एक खास बात यह भी है कि यह एक बेहद ही वर्सेटाइल फुटवियर है, जिसे अलग-अलग ओकेजन पर आसानी से पहना जा सकता है. ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि आप किस तरह से लोफर को कैरी कर सकती हैं और स्टाइलिश दिख सकती हैं.
आउटिंग पर जाना है तो इस तरह करें लोफर को स्टाइल-आउटिंग के लिए अगर आप कहीं बाहर जाना चाहती हैं तो ब्लैक टॉप के साथ प्लेड स्कर्ट को स्टाइल करें. वहीं, इस लुक में आप लोफर्स को पहनें अपने लुक को और भी अधिक खास बनाने के लिए आप लॉन्ग पेंडेंट भी पहन सकती है.
बिजनेस कैजुअल वियर में इस तरह से करें लोफर को कैरी-आप जब भी बिजनेस कैजुअल वियर पहनना चाहती हैं तो लोफर को आप अपनी पसंद में शामिल कर सकती हैं. अगर इसे सही तरह से स्टाइल किया जाए तो यह आपको एक प्रोफेशनल और कंफर्टेबल लुक देते हैं. बिजनेस केजुअल वियर में आप स्किनी जींस के साथ एक सॉलिड टी-शर्ट और एक लंबा ओवरकोट पहन सकती हैं. इसके साथ फुटवियर में लोफर्स पहनें वहीं, एक्सेसरीज़ के लिए एक वॉच और एक हैंडबैग आपके लुक को स्मार्टली कंप्लीट करेगा मेकअप को लाइट ही रखें ताकि आपका लुक सटल नजर आए.
कैजुअल्स ड्रेस में इस तरह पहने लोफर-अगर आप कैजुअल ड्रेस में बाहर घूमना चाहती हैं तो आप अपने शू रैक में लोफर को जगह दे सकती हैं. हालांकि, केजुअल्स में लोफर्स को स्टाइल करने का सबसे आसान तरीका है कि आप टी-शर्ट के साथ जींस को पेयर करें. वहीं फुटवियर में आप लोफर्स पहनें अपने इस लुक को और भी स्टनिंग बनाने के लिए आप ब्रेसलेट की स्टैकिंग कर सकती हैं, केजुअल्स में आप स्किनी जींस से लेकर रिप्ड जींस पहन सकती हैं.
स्ट्रीट लुक में इस तरह पहनें लोफर-आप अगर लोफर को और भी स्टाइलिंग लुक देना चाहती हैं तो आप इसे स्ट्रीट लुक में ट्राई करें. इसे आप आसानी से ब्लैक लेदर जैकेट और स्वेटपैंट्स के साथ लोफर्स को पहनें. अगर आप अपने लुक को और भी अधिक स्टाइलिश बनाना चाहती हैं तो ऐसे में रेड या ब्राउन कलर चुनें वहीं, एनिमल प्रिंट लोफर्स भी आपके स्टाइल को स्टनिंग बना देगा.
पार्टी वियर में कैसे करें लोफर को कैरी-अगर आप पार्टी में स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो आप हील्स के अलावा लोफर को भी ऑप्सन में रख सकती हैं. इसमें आप टी-शर्ट के साथ स्कर्ट को पहनें. वहीं, अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए आप सीक्वेंस जैकेट की लेयरिंग करें. साथ ही फुटवियर में आप लोफर्स को पहनें आप इसमें कलर कॉन्ट्रास्टिंग कर सकती हैं और अपने लुक को खास बना सकती हैं.
ये भी पढ़ें
आप भी हैं बहुत ज्यादा स्लिम? तो साड़ी के साथ कैरी करें ये ब्लाउज़