स्लीवलेस ब्लाउज इन तरीकों से करवाएं स्टिच, दिखेंगी सबसे अलग
अमूमन महिलाएं सबसे पहले इस बात पर ही ध्यान देती हैं कि वह अपने ब्लाउज को किस तरह से सिलवाएं. ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि आप स्लीवलेस ब्लाउज किस तरह से बनवा सकते हैं.
जब बात एथनिक वियर की स्टाइलिंग की होती है तो अमूमन महिलाएं सबसे पहले इस बात पर ही ध्यान देती हैं कि वह अपने ब्लाउज को किस तरह सिलवाएं. ऐसा इसलिए क्योंकि ब्लाउज का डिजाइन आपके ओवर ऑल लुक को प्रभावित करता है. यूं तो ब्लाउज को कई तरह से स्टिच करवाया जा सकता है लेकिन अगर आप ऐसे स्टाइल की तलाश में जिसका ट्रेंड भी आउट ना हो तो ऐसे में आप स्लीवलेस ब्लाउज स्टिच करवाएं.
स्लीवलेस ब्लाउज कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होते हैं और इसलिए इन्हें डिजाइन करवाना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. स्लीवलेस ब्लाउज की एक खासियत यह भी है कि आप इसे एक नहीं ब्लकि कई अलग-अलग तरीकों से स्टिच करवा सकती हैं और इस तरह हर बार एक न्यू लुक कैरी कर सकती हैं. वहीं स्लीवलेस ब्लाउज में डीप नेक से लेकर हॉल्टर नेकलाइन आदि की स्टाइल कैरी किए जा सकते हैं. ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि आप स्लीवलेस ब्लाउज किस तरह से बनवा सकते हैं.
फ्लोरल स्लीवलेस ब्लाउज- अगर आप अपने ब्लाउज के जरिए एक एलीगेंट लेकिन बेहद ही रिफ्रेशिंग लुक चाहती हैं तो ऐसे में फ्लोरल स्लीवलेस ब्लाउ स्टिच करवा सकती हैं. इस तरह के ब्लाउज को ऑफिस से लेकर पार्टीज तक में कैरी किया जा सकता है.
हाई नेक स्लीवलेस ब्लाउज- हाई नेक लुक पिछले कुछ दिनों से काफी पसंद किया जा रहा है. आप इस स्टाइल को अपने टॉप में ही नहीं बल्कि ब्लाउज में भी कैरी कर सकती हैं. हाईनेक स्लीवलेस ब्लाउज की खासियत यह है कि प्लेन लुक में यह स्टनिंग लगता है. इसे आप प्लेन साड़ी के साथ भी पहन सकती हैं.
प्लंजिंग स्लीवलेस ब्लाउज-अगर आप पार्टी लुक के लिए एक स्लीवलेस ब्लाउज स्टिच करवाना चाहती हैं तो ऐसे में आप प्लंजिंग नेकलाइन स्लीवलेस ब्लाउज को स्टिच करवा सकती हैं. प्लंजिंग नेकलाइन में वी नेकलाइन सबसे अधिक पसंद की जाती है.
ये भी पढे़ं-महिलाएं ट्रेडिशनल ड्रेसेस के साथ ट्राई करें राजस्थान के ये फेमस गहने, दिखेंगी सबसे अलग
महिलाएं ट्रेडिशनल ड्रेसेस के साथ ट्राई करें राजस्थान के ये फेमस गहने, दिखेंगी सबसे अलग