ज्यादातर महिलाएं अपने वजन को लेकर काफी कॉन्शियस रहती हैं. हर किसी का शरीर यूनिक होता है. अगर आप अपनी अटायर के साथ खुद को अच्छी तरीके से प्रेजेंट करना जानती हैं तो आप बेस्ट ही लगेंगे. अधिकतर वेस्टर्न ड्रेस की स्टाइलिंग टिप्स की बात तो होती ही रहती है, लेकिन भारतीय ड्रेसेस जैसे कि कुर्ती सूट या फिर साड़ी में लोअर बैली फैट ज्यादा दिखता है. अगर आप अपने कपड़ों अच्छी तरह से पहनती हैं तो यह आपको लोअर बैली फैट को छुपा देता है. ऐसे में हम यहां आपको कुछ आसान टिप्स बताएंगे जिन्हें अपनाने से आप इंडियन ऑउटफिट में स्लिम नजर आयेंगी.
लहंगा या लॉन्ग लेंथ सूट को बनवाएं अंब्रेला कट-अगर आप कोई ऐसी ड्रेस पहन रही हैं जिसमें कि स्कर्ट हो तो उसको अंब्रेला कट बनवाए. यह बहुत ज्यादा वजन नहीं दिखता है और साथ ही इसमें आप अपना पेट और कूल्हों पर जमा फैट को भी आसानी से छुपा सकते हैं.
सूट में किस तरह से दिखाएं खुदको पतला ?
अगर आपको सूट पहनना बेहद पसंद है तो ऐसे में आप अनारकली सूट्स पर ज्यादा ध्यान दें. यह आपके बैली फैट को काफी अच्छे से छुपाता है. अगर आपका पेट निकला है तो आप सूट के साथ बेल्ट ट्राई कर सकती हैं. हर जगह अनारकली या बेल्ट पहनकर नहीं जाया जा सकता है तो ऐसे में आप ए लाइन कुर्ती भी ट्राई कर सकते हैं. इसके साथ ही अगर सूट के साथ चूड़ीदार या फिर एकदम स्किन इलैगंस पहनने से बेहतर है कि आप पेंट स्टाइल वाली लेगिंग्स पहने. यह ना सिर्फ बेहतर कंफर्ट देगी आपको बल्कि आपको लोअर एरिया को भी पतला नहीं दिखाएगी.
ये भी पढ़ें-अपनी बॉडी टाइप को ध्यान में रखते हुए चुनें क्रॉप टॉप, फॉलो करें ये टिप्स
इन चीजों के साथ पहनें ब्लैक प्लाजो, लुक लगेगा स्टाइलिश