Fashion Tips: ईशा अंबानी के इस नवरत्न नेकलेस पर दिल हार बैठीं लड़कियां, आप भी कर सकती हैं व्हाइट ड्रेस पर ट्राई
Fashion Tips: अनंत की शादी में ईशा अंबानी के लुक्स ने सभी को दीवाना बना दिया था. फिलहाल ईशा अंबानी का एक नेकलेस इन दिनों काफी चर्चा में हैं. यही नहीं हर लड़की का दिल इस नेकलेस पर आ रहा है.
देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी राधिका मर्चेंट के साथ 12 जुलाई को हो गई है. दोनों ने सात फेरों के साथ सभी रस्मों को पूरा किया. अब सोशल मीडिया पर अंबानी परिवार के सदस्यों की कुछ तस्वीरें लगातार वायरल हो रही है. इन तस्वीरों को देख लोग उनके आउटफिट्स, ज्वेलरी की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं.
चर्चा में है ईशा का नवरत्न नेकलेस
यही नहीं बता दें कि अनंत की शादी में ईशा अंबानी के लुक्स ने सभी को दीवाना बना दिया था. फिलहाल ईशा अंबानी का एक नेकलेस इन दिनों काफी चर्चा में हैं. यह नेकलेस जमकर वायरल हो रहा है. यही नहीं हर लड़की का दिल इस नेकलेस पर आ रहा है. ऐसा लग रहा है मानो लड़कियों की पहली पसंद बन गया है ईशा अंबानी का ये खास नेकलेस.
आप भी बनवा सकती है ऑर्डर पर नेकलेस
ऐसे में अगर आप भी ईशा अंबानी की तरह इस नेकलेस को पहनना चाहती हैं, तो आप किसी भी शॉप पर जाकर इसका ऑर्डर दे सकती हैं या फिर डिजाइन के हिसाब से आप सेम ऐसा नेकलेस बनवा भी सकती है. आप चाहे तो इसे किसी सुनार के पास भी बनवा सकती हैं.
वाइट लहंगे के साथ नवरत्न नेकलेस
ईशा अंबानी ने जिस तरीके से वाइट कलर का लहंगा, घेरदार घागरा, वन थर्ड स्लीव वाला ब्रोकेड ब्लाउज और सीधे पल्लू के फैशन के साथ इस खूबसूरत नेकलेस को कैरी किया था, उस तरीके से यह उनके ऊपर काफी खूबसूरत लग रहा था. आप अगर चाहे तो इसी तरह का वाइट कलर के लहंगे के साथ यह खूबसूरत नेकलेस वियर कर सकती हैं.
View this post on Instagram
मिसमैच इयररिंग करें कैरी
यही नहीं अगर आप हेयर स्टाइल करना चाहती हैं तो बीच की मांग निकाल कर पोनी बना सकती हैं. ईशा के इस नेकलेस में डायमंड, पन्ना, पोल्की जैसे रत्न जुड़े हुए थे. इसी के साथ मिसमैच इयररिंग भी आप कैरी कर सकती हैं. आप अगर चाहे तो एक कान में ग्रीन इयररिंग पहने, तो वहीं दूसरे कान में व्हाइट इयररिंग पहन सकती हैं.
सात जेमस्टोन का इस्तेमाल
आप भी ऐसा ही एक नवरत्न नेकलेस बनवा सकती हैं जिसमें सात जेमस्टोन का इस्तेमाल भी आप कर सकती हैं. इस नेकलेस को पहन कर आप किसी अप्सरा से काम नहीं लगेगी यही नहीं पूरे कार्यक्रम में मौजूद लोग आपके इस नेकलेस की तारीफ करते नहीं थकेंगे.
यह भी पढ़ें: Shloka Ambani Outfit: देवर की शादी के लिए ढूंढ रही हैं खूबसूरत ड्रेस, तो ट्राई करें श्लोका अंबानी के ये आउटफिट्स