सनग्लासेस खरीदने के कई फायदे होते हैं. इससे आप अपनी आंखों को सन प्रोटेक्शन दे सकते हैं. साथ ही आंखों में किसी तरह की गंदगी और कीट पतंगे भी नहीं जा पाते हैं. इतना ही नहीं, इससे आप का लुक भी काफी अच्छा लगता है. आपको अच्छा लुक तभी मिलता है जब आप अपने अनुसार सही सनग्लासेस और फ्रेम का चुनाव करते हैं. इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे टिप्स जिनको आप ऑनलाइन सनग्लासेस खरीदते समय अपने ध्यान में रख सकते हैं.


फ्रेम साइज- सबसे पहले फ्रेम के साइज को ध्यान में रखना होगा, जिससे आप का लुक अच्छा लगे.


फेस शेप- आपको हमेशा अपने फेस शेप के अनुसार ही फ्रेम का चुनाव करना चाहिए. सही फ्रेम आपके चेहरे को हाईलाइट करेगा और खामियों को भी छिपाएगा.


फ्रेम मेटेरियल- जब आप ऑनलाइन सनग्लास खरीदते हैं तो आपको फ्रेम का मेटेरियल अच्छे से ध्यान में रखना चाहिए. आप अपने फ्रेम मेटेरियल के रूप में नायलॉन टाइटेनियम, पॉलीकार्बोनेट या प्लास्टिक आदि का विकल्प चुन सकते हैं.


लेंस मेटेरियल- आजकल लेंस मेटेरियल में भी काफी ऑप्शन आते हैं. जैसे ऑप्टिकल ग्लास की लेंस पॉलिश और चिकने होते हैं. यह स्क्रैच फ्री और ड्यूरेबल होने के साथ ही बेहद महंगे भी होते हैं. एक्रेलिक लेंस सस्ते होते हैं.


सनग्लासेस और यूवी प्रोटेक्शन- ऑनलाइन सनग्लासेस खरीदते समय इस बात पर भी ध्यान देना चाहिए कि लैंस यूवीए और यूवीबी किरणों से प्रोटेक्शन दे रहे हो. खरीदते समय इसके डिस्क्रिप्शन को अवश्य पढ़ें. इस तरह आपके लिए सही सनग्लासेस खरीदना आसान हो जाएगा.


ये भी पढ़ें-अपने हाथों की रूखी त्वचा को एक बार फिर से बनाएं कोमल, इस्तेमाल करें ये नुस्खे


पेट फूलने की समस्या से हैं परेशान? अपनाएं ये घरेलू उपाय



Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधितरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.