जब बात हेयरस्टाइलिंग की होती है तो महिलाएं ब्रेड्स को अपने लुक का हिस्सा जरूर बनाती है. सिंपल थ्री स्ट्रैंड ब्रेड्स को लेकर फिशटेल या फ्रेंच ब्रेड हेयर स्टाइल आपके लुक को अलग भी बनाता है. ब्रेड्स हेयरस्टाइल शायद सभी हेयरस्टाइल में आपको एकदम आसान हेयरस्टाइल लगे. लेकिन वास्तव में यह आसान तब बनता है जब आपको इसे बनाने की आसान ट्रिक्स के बारे में पता हो. जी हां, इसको बनाने के लिए कई ऐसे आसान टिप्स है जिन्हें आप फॉलो करके स्टाइलिश लुक पा सकती है. चलिए हम यहां आपको कुछ आसान से टिप्स बताएंगे जिन्हे हेयर ब्रेड हेयरस्टाइल बनात समय फॉलो करना चाहिए.
यूं करें पार्टिंग- ब्रेडिंग करते समय सबसे जरूरी है कि आप हेयर पार्टिंग पर फोकस करें. यूं तो आप मिडिल या साइड पार्टिंग कर सकती हैं. लेकिन ब्रेड हेयर लुक में बिना हेयर पार्टिंग के भी हेयर स्टाइल बनाया जा सकता है. हालांकि जब आपने साइड पार्टिंग की होती है तो हमेशा नेचुरल हेयर पार्टिंग ही करें. इसके लिए आप बालों को कॉम्ब करके पीछे ले जाए और फिर यह देखें कि आपके बाल नेचुरली किस दिशा में गिरते हैं. इससे आपको रियल हेयर पार्टिंग के बारे में पता चल जाएगा.
हेयर स्प्रे का जरूर करें इस्तेमाल-अमूमन महिलाएं घर पर ब्रेडिंग करते समय इस स्टेप को इग्नोर कर देती हैं. लेकिन यह वास्तव में बेहद जरूरी है. एक ओर जहां हेयर को एक वॉल्यूम और टेक्सचर देते हैं. साथ ही इससे ब्रेड बनाते समय हेयर को होल्ड करने के लिए एक अच्छी ग्रिप मिलती है. जिससे आप अच्छी तरह से हेयर स्टाइल बना पाती हैं.
थोड़ी टाइट करें ब्रेड- जिस तरह कर्ल करते समय शुरुआत में इसे थोड़ा टाइट करने की सलाह दी जाती है क्योंकि यह कुछ ही समय में थोड़े लूज हो जात हैं. ऐसा की कुछ ब्रेड्स के साथ भी होता है. इसलिए आप ब्रेड को टाइट ही बनाएं.
ये भी पढे़ं-मेहंदी के फंक्शन में दिखना है स्टाइलिश तो पहनें ये एक्सेसरीज
इन कारणों की वजह से बालों में लंबे समय तक नहीं टिकता है हेयर कलर