शॉर्ट हेयर की महिलाएं अक्सर इस बात को लेकर चिंतित रहती हैं कि वह हर बार बालों में ऐसा क्या स्टाइल बनाएं, जिससे हर दिन उन्हें एक न्यू लुक मिल सके. ज्यादातर महिलाओं को यह लगता है कि वह अपने बालों में डिफरेंट हेयर स्टाइल नहीं बना सकती हैं और इसलिए उन्हें हर दिन एक ही तरह के हेयर लुक को कैरी करना पड़ता है. जबकि ऐसा नहीं है. अगर आप चाहें तो अपने बालों में ब्रेड से लेकर बन तक बेहद-सी चीजें बना सकती हैं. बस जरूरत है कि इसे एक क्रिएटिव तरीके से बनाएं ताकि हर बार आपको एक न्यू लुक मिल सके. चलिए हम यहां आपको बताएंगे कि आप शॉर्ट हेयर में कौन से हेयर स्टाइल बना सकते हैं.


हाफ स्पेस डबल बन- यह एक ऐसा डबल बन स्टाइल है जिसे बेहद ही क्विक बनाया जा सकता है. डेली लियर के साथ यह क्यूट हेयर स्टाइल आपको एक बेहद क्यूट लुक देता है. इसके लिए आप सबसे पहले बालों को कॉम्ब करके मिडिल पार्टिंग करें. अब आप एक साइड के फ्रंट हेयर्स को लें और उससे अपने सिर के ठीक ऊपर बन बनाएं. इसे रबर की मदद से सिक्योर करें. अब आप दूसरी साइड के हेयर्स से भी इसी तरह बन बनाएं. अब आपका हाफ स्पेस डबल बन बन गया.


डबल लो बन- अगर आप अपने लुक के साथ थोड़ा एक्सपेरिमेंटल होना चाहती हैं तो इस हेयर स्टाइल का आइडिया लें. यह हेयर स्टाइल कई लड़कियों के लिए भी एक अच्छा ऑप्शन है इसको बनाने के लिए सबसे पहले बालों को कॉम्ब करें और मिडिल पार्टिंग करें. इसके बाद आप इस सिड से सारे बालों को लें और पीछे ले जाकर हल्का फोल्ड करते ही बन बनाएं. अब इसे रबर लगाकर फिक्स कर लें. इसके बाद आप दूसरी साइड से भी ऐसे ही बन बनाएं. इस तरह बन गया डबल लो बन.


ये भी पढ़ें-बनारसी साड़ी के साथ ट्राई करें ये ब्लाउज, दिखेंगी सबसे खूबसूरत


महिलाएं ट्रेडिशनल ड्रेसेस के साथ ट्राई करें राजस्थान के ये फेमस गहने, दिखेंगी सबसे अलग