महिलाओं में साड़ी पहनने का क्रेज बहुत होता है. उसमें से भी आजकल रेड कलर और फैशन में है. अक्सर महिलाएं किसी पार्टी या फंक्शन में रेड कलर की साड़ी पहन के आ जा रही हैं तो इस कलर की साड़ी पर मेकअप और हेयर स्टाइल कैसा हो इस बात के लिए वो परेशान रहती हैं. हालांकि, लाल साड़ी की खूबसूरती आपके स्टाइल करने के तरीके पर निर्भर करती है कि आप साड़ी को कैसे स्टाइल करते हैं. जैसे आप साड़ी के साथ कैसा मेकअप करती हैं या आप कैसा हेयर स्टाइल बनाती हैं. हर बार अलग-अलग तरह के हेयर स्टाइल से आपका लुक फैशन सेंस और भी बढ़ता है. वहीं आप इस बार अपनी रेड साड़ी पर कौन सा हेयर स्टाइल बनाकर पार्टी में जाएंगीं, अगर आपको इस बात की फिक्र है तो परेशान होने की बात नहीं है क्योंकि हम आपको बताएंगें दो अलग-अलग हेयर स्टाइल, आइए जानते हैं.


मेसी ब्रेड पोनी- अगर आप कभी भी बाहर पार्टी या किसी और फंक्शन में रेड साड़ी पहन कर जा रही हैं तो यह हेयर स्टाइल न सिर्फ आपके लुक को क्लासी बनाने का काम करेगा बल्कि आप आकर्षित भी लगेंगी. हालांकि, ज्यादातर महिलाएं अपने बालों को खोलना पसंद करती हैं लेकिन इस बार आप मेसी ब्रेड पोनी हेयर स्टाइल बना सकती हैं. इस हेयर स्टाइल को बनाने के लिए रबर बैंड, कॉम्ब, हेयर स्प्रे का इस्तेमाल होता है.


कैसे बनाएं मेसी ब्रेड पोनी- मेसी ब्रेड पोनी बनाने के लिए सबसे पहले आप अपने बालों को सुलझा लें. इसके बाद आप अपने बालों को पीछे की ओर ले जाएं और बन बनाने से पहले थोड़ी नीचे पोनी बना लें. इसके बाद बालों में रबर बैंड लगा लें. अब एक साइड को हेयर पिन्स से सिक्योर करें. दूसरे तरफ आगे के बालों को आप कर्ल भी कर सकती हैं. अब अपने तैयार हेयर स्टाइल को हेयर स्प्रे से सेट करें.


फ्रेंच जूड़ा


आप जब भी रेड साड़ी पहनें, आप यह हेयर स्टाइल बना सकती हैं. यह हेयर स्टाइल न सिर्फ आपके लुक में चार-चांद लगा सकता है बल्कि आप नॉर्मल बन की जगह अपने बन को थोड़ा ट्विस्ट दे सकती हैं. इस हेयर स्टाइल को बनाने के लिए आपको इन चीजों की जरूरत पड़ेगी- कॉम्ब, हेयर पिन, हेयर स्प्रे, हेयर बैंड.


कैसे बनाएं फ्रेंच जूड़ा- फ्रेंच जूड़ा बनाने के लिए सबसे पहले आपको बालों की ऑफ सेंटर पार्टिंग करनी है. इसके बाद अपने बालों की लेंथ को रोल कर लें और इसे यू शेप में एक हाथ से ही रोल करके रखें. इस रोल को स्कैल्प के सेंटर में बालों के साथ टक कर दें. इसके लिए पिंस का यूज करें. इस रोल पर आप अच्छी तरह से हेयर स्प्रे कर लें ताकि आपके बाल सेट हो जाएं, बस आपका हेयर स्टाइल तैयार है. आप इसे किसी अच्छी-सी हेयर एक्सेसरीज से डेकोरेट भी कर सकती हैं. आप झुमके के साथ यह आसान हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं. इन हेयर स्टाइल्स से आपको सिंपल और स्टाइलिश लुक मिलेगा.


ये भी पढ़ें-क्या हेयर केराटिन और हेयर स्मूदनिंग से खराब होते हैं बाल? जानें हकीकत


क्या हेयर केराटिन और हेयर स्मूदनिंग से खराब होते हैं बाल? जानें हकीकत