कुर्ती को स्टाइलिश बनाने के लिए ट्राई करें ये नेक डिजाइन्स, दिखेंगी सबसे हटकर
कुर्ती एक ऐसा परिधान है जिसे हर उम्र की महिला पहनना पसंद करती है. हम यहां आपको कुछ नेक डिजाइन्स के बारे में बताएंगे जिन्हे फॉलो करके आप अपनी कुर्ती को स्टाइलिश बना सकते हैं.
कुर्ती एक ऐसा परिधान है जिसे हर उम्र की महिला पहनना पसंद करती है. इसे एक बेहद ही वर्सेटाइल आउटफिट माना जाता है. जिसे जींस से लेकर लेगिंग्स, प्लाजो, पैंट्स आदि के साथ पेयर किया जा सकता है. इस तरह महिलाएं अपने बॉटम वियर में बदलाव करके हर बार अपने लुक को खास बनाने की कोशिश करती हैं जबकि अगर आप चाहें तो अपनी कुर्ती के नेकलाइन पर फोकस करके उसे ही अधिक स्टाइलिश बना सकती हैं.
हालांकि आपको मार्केट में रेडिमेड कुर्तियां मिल जाएंगी लेकिन अगर आप कपड़ा खरीदकर कुर्ती बनवा रही हैं तो उसे अपनी पसंद के अनुसार कस्टमाइज करवा सकती हैं. इतना ही नहीं, इस कुर्ती में आप एक डिफरेंट नेकलाइन भी बनवा सकती हैं. ऐसे में हम यहां आपको कुछ नेक डिजाइन्स के बारे में बताएंगे जिन्हे फॉलो करके आप अपनी कुर्ती को स्टाइलिश बना सकते हैं.
हाई नेक कुर्ती डिजाइन- यह एक बेहद ही एलीगेंट और सोफिस्टिकेटिड नेक डिजाइन है. अगर आप केजुअल्स के लिए कुर्ती डिजाइन करवा रही हैं तो ऐसे में आप ही हाई नेक कुर्ती डिजाइन को चुन सकती हैं. वहीं इस नेकलाइन को बनवाते समय कोशिश करें कि नेकलाइन के करीब अपनी कुर्ती से मैचिंग पट्टी लगवाएं.
स्वीटहार्ट नेक कुर्ती डिजाइन- यह एक ऐसा नेक डिजाइन है जो कुर्ती पर बेहद ही खुबसूरत लगता है. आप स्वीटहार्ट को स्मॉल या बिगर साइज में बनवा सकती हैं. इस नेकलाइन की खासियत यह है कि यह आपके लुक को एक फेमिनिन टच देत है.
ये भी पढ़ें-इन तरीकों से प्याज को लंबे समय तक करें स्टोर, नहीं होगी दिक्कत
वजन कम करने के लिए करें इंटरवल वॉकिंग, जानें इसे करने के फायदे
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )