शादी में अधिक वजन वाली महिलाएं ट्राई करें ये वेडिंग आउटफिट्स, दिखेंगी खूबसूरत
अपने शादी के दिन खूबसूरत दिखना हर महिला का ख्वाब होता है. ऐसे में आज आपको कुछ ऐसी स्टाइलिश आउटफिट्स के बारे में बताएंगे. जिन्हें आप प्लस साइज होने पर भी पहन सकती हैं
![शादी में अधिक वजन वाली महिलाएं ट्राई करें ये वेडिंग आउटफिट्स, दिखेंगी खूबसूरत Fashion Tips, Plus Size Women Try These Wedding Outfits At Weddings, Wedding Outfits शादी में अधिक वजन वाली महिलाएं ट्राई करें ये वेडिंग आउटफिट्स, दिखेंगी खूबसूरत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/21/53630174e2443930fcab6a51ef98e245_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अपने शादी के दिन खूबसूरत दिखना हर महिला का ख्वाब होता है क्योंकि यह दिन जिंदगी का सबसे यादगार लम्हा होता है. जिसे महिला ताउम्र नहीं भूलती. इसलिए इन दिन ब्राइड्स अपने लुक पर खास ध्यान देती हैं ताकि वह सबसे सुंदर और अलग दिखें. वहीं जिन महिलाओं का वजन अधिक होता है वह सोच में पड़ जाती हैं कि क्या पहना जाए जिसमें वे खूबसूरत दिखें. ऐसा इसलिए क्योंकि प्लस साइज लड़की पर हर आउफिट अच्छा नहीं लगता है. ऐसे अगर आप भी इस समस्या से परेशान है कि आपको कौन सी आउटफिट पहनें तो अब ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम यहां आपको कुछ स्टाइलिश आउटफिट्स के बारे में बताएंगे जिन्हें आप अपनी शादी वाले दिन या किसी दूसरे वेडिंग फंक्शन में पहन सकती हैं.चलिए जानते हैं.
रेड ड्रेस- शादी के दिन लाल कलर पहनने की परंपरा काफी पुरानी है. इस दिन ज्यादातर महिलाएं लाल डिजाइनर लहंगा ही वियर करती हैं. लेकिन अगर आप लाल कलर पहनना चाहती हैं लेकिन आप लगंगा नहीं पहनना चाहती हैं तो आप रेड सिंपल ड्रेस वियर कर सकती हैं.
बनारसी ड्रेस- आजकल बहुत सी महिलाएं अपने वेडिंग फंक्शन में डिजाइनर आउटफिट्स पहनने के बजाए बनारसी या प्रिंटेड कपड़ों से बनी ड्रेसेस को चुनती हैं. क्योंकि अब फैशन का ट्रेंड बदल रहा है. जिसकी वजह से लोगों का ड्रेसिंग सेंस भी बदलने लगा है. अगर आप भी इन महिलाओं में से एक हैं तो आप बनारसी आउटफिट जैसे फ्रॉक, साड़ी, सूट आदि पहन सकती हैं.
शरारा सूट-कई लोगों के घर शादी के दिन सूट पहनने की परंपरा है जैसे कि कई मुस्लिम घरों में महिलाएं लहंगा और शरारा सूट पहनना काफी पसंद करती हैं. अगर आपके घर भी शादी के दिन महिलाएं सूट पहनती हैं तो आप शरारा सूट वियर कर सकती हैं
ये भी पढे़ं-कुर्ती को स्टाइलिश बनाने के लिए ट्राई करें ये नेक डिजाइन्स, दिखेंगी सबसे हटकर
Fashin Tips: अपनी बॉडी शेप के हिसाब से इस चरह चुनें सही Blouse, दिखेंगी सबसे सुंदर
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)