पार्टी फंक्शन में हर किसी को साड़ी और लहंगा पहनने का शौक होता है, साथ ही इस सेट का सुंदर सा ब्लाउज हो तो दिल खुश हो जाता है और स्टाइल भी निखर कर आ जाता है, लेकिन अगर ब्लाउज के स्टाइल की बात आती है तो महिलाएं सिर्फ बैक और फ्रंट पर ही ज्यादा ध्यान देती हैं, वो बाजू की डिजाइन पर अच्छे से काम नहीं करवा पाती हैं. क्योंकि बाजू पर फैट जम जाने के कारण ऑप्शन कम हो जाते हैं.


दरअसल, बाजुओं में यदि फैट जमा हो जाए तो ब्‍लाउज बनवाते वक्‍त आपको इस बात का भी ध्‍यान जरूर रखना चाहिए कि आपकी बाजू का फैट ब्‍लाउज से ढक जाए और किसी को पता भी न चले इसके लिए आपको ब्‍लाउज की बैक और फ्रंट डिजाइन और नेकलाइन के साथ-साथ ब्‍लाउज की स्‍लीव्‍ज डिजाइन पर भी थोड़ा ध्‍यान देना चाहिए. हम आपको कुछ ऐसी ब्लाउज डिजाइन का ऑप्शन बताते हैं जिससे आपके बाजू का फैट भी ढक जाएगा और आपकी साड़ी या लंहगा का सेट भी स्टाइलिश दिखेगा. 


रफल स्लीव्ज-इसका फैशन आजकल काफी ट्रेंड में है. वेर्स्‍टन ड्रेसेज के साथ-साथ आप इसे ब्‍लाउज में भी बनवा सकती हैं. रफल स्‍लीव्‍ज में बहुत सारे डिजाइन और पैटर्न आपको नजर आ जाएंगे, मगर आपको इस बात का ध्‍यान रखना है कि आपके ब्‍लाउज में रफल डिटेलिंग नीचे की ओर होनी चाहिए न की उपर की ओर. अगर ये उपर की ओर होगी तो आपकी बाजू ज्‍यादा मोटी नजर आएगी.


एलबो लेंथ स्लीव्ज-सिंपल एलबो लेंथ स्‍लीव्‍ज से भी अपने बाजुओं के फैट को छुपा सकती हैं आप चाहें तो स्‍लीव्‍ज को सिंपल रख कर ब्‍लाउज के बैक या फिर फ्रंट को डिजाइनर लुक दिया जा सकता है. आप इस तरह के ब्‍लाउज को साड़ी, लहंगे या फिर लॉन्‍ग स्‍कर्ट के साथ कैरी कर सकती हैं.


लॉन्ग फुल स्लीव्ज-लॉन्‍ग फुल स्‍लीव्‍ज का फैशन नया नहीं है बल्कि अब इसके साथ बहुत सारे प्रयोग किए जा रहे हैं, जो बहुत ही बेहतरीन हैं, फुल स्लीव में हाथ का पूरा फैट ढक जाता है जिससे हमारे फैट नजर नहीं आते हैं, जिससे लिक स्टाइलिस लगने लगता है.


पफ स्लीव्ज-विंटेज फैशन लुक में पफ स्लीव को शामिल किया जाता है ज्यादातर इसे वेस्टर्न आउटफिट में देखा जाता है लेकिन अब इसे साड़ी या लँहगा के साथ भी पहना जा रहा है, एथनिक लुक के साथ ही यह बहुत ही ग्रेसफुल नजर आता हैं. अच्छी बात यह है पफ जहां आपके ब्रॉड शोल्‍डर्स को हाइड करता है, वहीं इसमें दिया गया चौड़ा पट्टा बाजुओं के फैट को छुपा देता है.


ये भी पढ़ें-आप भी हैं शरीर के दर्द से परेशान, अपनाएं ये घरेलू नुस्खे


इन लोगों को करना चाहिए राजमा खाने से परहेज, सेहत के लिए हो सकता है नुकसानदायक



Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधितरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.