Tips to identify if your Lipstick is not Expired: शायद ही कोई लड़की होगी जिसे मेकअप करना न पसंद हो. चेहरे और स्किन को किसी तरह का नुकासान न हो इसलिए महिलाएं अच्छे और महंगे ब्रांड के मेकअप का इस्तेमाल करती हैं. इन मेकअप के सामान की खास बात यह रहती है कि महिलाएं इसे हमेशा इस्तेमाल नहीं करती है. इस कारम यह लंबे समय तक ऐसे ही पड़े रहते हैं और बाद में खराब हो जाते हैं. कई बार इन मेकअप प्रोडक्ट पर एक्सपायरी डेट नहीं लिखी होती है जिस कारम आनजाने में हम इन्हें यूज कर लेते हैं. इस कारण बाद में की तरह की परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है. 


वैसे तो लिपस्टिक का इस्तेमाल हर महिला करती है. इसे थोड़ा भी लगाने पर चेहरे पर अलग निखार लेकर आता है. अगर आप भी यह पता लगाना चाहती हैं कि आपकी लिपस्टिक खराब तो नहीं हो चुकी है तो इन ट्रिक्स को अपनाइएं. तो चलिए जानते हैं इस बारे में-


ज्यादा पुरानी लिपस्टिक न करें इस्तेमाल
ज्यादातर महिलाओं की आदत होती है कि वह पुरानी लिपस्टीक का लंबे समय तक इस्तेमाल करती है. ऐसा करने से आपको बिलकुल बचना चाहिए. किसी भी  लिप्सटिक को 2 साल से ज्यादा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. उसे ज्यादा यूज करने पर यह स्किन में जलन और सूजन जैसी समस्या कारण बन सकती है.


लिपस्टिक में नमी दिखने लगे
अगर आपकी लिपस्टिक में मॉश्चराइजर की बूंदे दिख रही है तो यह संकेत है कि आपकी लिपस्टिक खराब हो चुकी है. इसे लगाने से आपके होठों पर जलन जैसी समस्या हो सकती है. 


लिपस्टिक में से बदबू आना
हर लिपस्टिक में कुछ न कुछ मात्रा में एसेंस ऑयल जरूर रहता है जिसके कारण इसमें खूशबू मौजूद रहती है. लेकिन, जब यह खराब हो जाती है तो इसमें की तरह की स्मेल महसूस होने लगती है. इससे आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि आपका लिपस्टिक खराब हो गया है. 


लिपस्टिक का होंठों पर ना चढ़ना
अगर आपको लिपस्टिक लगाने पर चिपचिपापन और खुरदरापन महसूस हो रहा है तो यह समझ लीजिए की आपकी लिपस्टिक खराब हो चुकी है. 


ये भी पढ़ें-


Beauty Benefits of Rose Water: पाना चाहते हैं हेल्दी और ग्लोइंग स्किन, इस तरह यूज करें रोज वॉटर


Health Care Tips: Earbuds से कान साफ करने से हो सकती हैं ये Problems, जानें कही आप तो नहीं कर रहे ये गलती