ज्यादातर महिलाओं को साड़ी पहनना पसंद होता है. खासतौर पर जब कोई ख़ास ओकेज़न हो. कई बार महिलाएं रेगुलर साड़ी को नयी तरह से पहनना चाहती हैं. इससे न सर्फ नया लुक मिलता है बल्कि आप सबसे अलग भी लगती हैं. साड़ी के साथ नया लुक ट्राई करने में आपको ज्यादा सोचना ना पड़े इसलिए हम आपके लिए ले कर आएं हैं कुछ ऐसे टॉप स्टाइल्स जिनको की साड़ी के साथ न सर्फ आप केरी कर सकती हैं बल्कि इससे आपको मिलेगा एक नया लुक. तो चलिए जानते हैं इन टॉप दसिग्नस के बारे में.
क्रॉप टॉप-आजकल क्रॉप टॉप काफी ट्रेंड में है. ऐसे में ब्लाउज के साथ साड़ी को पहना काफी अच्छा लुक देता है. मार्केट में आपको कई तरह के डिजाइनर क्रॉप टॉप मिल जाएंगे. इसलिए आप साड़ी के साथ क्रॉप टॉप को ज़रूर ट्राई कर सकती है. साड़ी के साथ आपके ब्लाउज रेगुलर लुक देते हैं. वहीं अगर आप क्रॉप टॉप को स्टाइल करेंगे तो फिर यह आपको स्टाइलिश बनाता है. इसके साथ ही आप डेनिम के क्रॉप टॉप को भी ट्राई कर सकती हैं. यह आपको काफी फंकी लुक देता है.
ऑफ शोल्डर टॉप - आप साड़ी के साथ ऑफ शोल्डर टॉप को कैरी कर सकती हैं. अगर आपकी पीयर बॉडी शेप है तो ऐसे में आप ऑफ शोल्डर टॉप को जरूर ट्राई करें क्योंकि यह आप पर बहुत अच्छा लगेगा. इससे आप ऑफ शोल्डर टॉप से अप्पर बॉडी पार्ट को अच्छे से हाईलाइट कर पाएंगे.
बैलून स्लीव टॉप -यह देखने में काफी अलग लगते हैं. आप अपनी साड़ी के साथ इंडो वेस्टर्न लुक पाने के लिए इस टॉप को कैरी कर सकती हैं. आप साड़ी के साथ टॉप मैच करके स्टाइल कर सकती है. इसके साथ ही कंट्रास्ट बैलून स्लीव भी कैरी कर सकती हैं.
पेप्लम टॉप - आजकल यह टॉप भी काफी ट्रेन में है. आप इसे साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं. इंडो वेस्टर्न आउटफिट के लिए यह बेस्ट ऑप्शन में से एक होते हैं. मार्केट में आपको कई तरह के पेप्लम टॉप मिल जाएंगे. आप अपनी पसंद के हिसाब से इसके कलर को चुन सकती हैं.
ये भी पढ़ें
Skin Care Tips: मुलायम स्किन पाने के लिए रात में सोने से पहले फॉलो करें ये रूटीन
Cucumber Benefits: गर्मियों में आंखों पर खीरा रखने से मिलते हैं कई फायदे
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.