शादी हो या कोई पार्टी हो, किसी भी इंडियन आउटफिट में गजरे के साथ हेयर स्टाइल बनाना हमारे बालों को बहुत अच्छा लुक देता है. ज्यादातर भारतीय महिलाएं गजरे के साथ साड़ी या फिर लहंगा की आउटफिट कैरी करना ही पसंद करती हैं. हम आपके लिए लेकर आए हैंकुछ गजरा हेयर स्टाइल जो कि आपकी इंडियन ड्रेस  के साथ  बहुत अच्छे भी लगेंगे और साथ ही आपको देंगे यूनीक लुक.


गजरा बन हेयरस्टाइल - जुड़े के साथ गजरा लगाने का ट्रेंड तो न जाने कब से चला आ रहा है. ऐसे में आप किसी भी फंक्शन या फिर शादी में जुड़े के ऊपर गजरा  लगाकर अपने हेयर स्टाइल को एक अच्छा लुक दे सकती हैं. बनारसी साड़ी हो या फिर हो लहंगा या हो सूट आप इस हेयर स्टाइल को खासतौर पर कैरी कर सकती हैं.


जालीदार गजरा हेयरस्टाइल -अगर आप जुड़े के साथ सिंपल गजरे लुक से बोर हो गई हैं तो ऐसे में आप गजरे से अपने बन को सजाने का एक और सरल तरीका अपना सकती हैं. आप चाहें तो मैसी लुक बना सकती हैं या फिर स्लीक बन बना सकती हैं. उसमें गजरे को लेकर एक सुंदर सा जाल बनाएं और उससे अपने बन  को सजा दें. आप अगर ब्राइड हैं तो आपके रेड, पिंक किसी भी रंग के लहंगे के अनुसार सफेद गजरा उस पर अच्छा लगेगा. इसके साथ  साथ  आप रंगीन गजरे भी ट्राई  कर सकती हैं.


स्ट्रैट हेयर विद गजरा -अगर आपके बाल सुंदर और लंबे हैं तो ऐसे में आप स्ट्रेट हेयर विद गजरा हेयर स्टाइल लुक ले सकती हैं. आप स्ट्रैट बालों के साथ भी गजरे को हेयर पिन से सेट कर सकती हैं.


गजरा विद फूल जड़ा -यह हेयर स्टाइल साउथ इंडियन ब्राइड की चोटी को सजाने के लिए बहुत लोकप्रिय है. अगर आप साउथ इंडियन ब्राइड है तो फिर यह गजरा हेयरस्टाइल आप पर बहुत जचेगा और साथ ही साथ अगर आप इस हेयरस्टाइल का उपयोग कर रहीं हैं तो आप इससे अगले स्तर तक ले जाने के लिए फ्लोरल जड़ा या फिर नाग जड़ा जैसे अन्य हेयर एक्सेसरीज का उपयोग कर अपने बालों को अच्छा लुक दे सकती हैं.


ये भी पढ़ें-कुर्ता और कुर्ती में इस तरह जानें अंतर, दिखेंगी सबसे अलग


ब्लैक साड़ी के साथ पहनें ये डिजाइनर ब्लाउज, दिखेंगी सबसे खूबसूरत