ब्लैक ड्रेस के साथ करें ट्राई ये लिपस्टिक के शेड्स, दिखेंगी सबसे हटकर
लड़कियों को ब्लैक ड्रेस पहनना बहुत पसंद होता है. वहीं ब्लैक ड्रेस के साथ लिपस्टिक को लेकर लड़कियां परेशानी में रहती है कि साथ में कौन सी लिपस्टिक लगाएं. ऐसे में हम आपको इस समस्या का समाधान बताएंगे.
हर लड़की को ब्लैक ड्रेस पहनना बहुत पसंद होता है. इसीलिए हर महिला के पास ब्लैक ड्रेस ना हो, ऐसा हो ही नहीं सकता. लेकिन कई महिलाएं ब्लैक कलर की ड्रेस पहनने से कतराती हैं क्योंकि उनको ब्लैक ड्रेस के साथ किए जाने वाले मेकअप को लेकर परेशानी रहती है. इसके साथ कौन सी लिपस्टिक लगाएं. इसका बहुत बड़ा कंफ्यूजन रहता है. महिलाओं को सबसे ज्यादा ड्रेस के साथ लगाने के लिए लिपस्टिक के शेड समझ नहीं आते हैं. अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है तो हम लेकर आ गए हैं आपके लिए इस समस्या का समाधान. ऐसे में हम आपको लिपस्टिक के कुछ ऐसे शेड्स बताएंगे जो कि आपके ब्लैक ड्रेस के साथ अच्छी भी लगेगी और साथ ही साथ आपके लुक में लगा देंगे चार चांद.
डीप प्लम लिपस्टिक-अगर आपके स्किन का टोन साफ है तो फिर आप डाक कलर की लिपस्टिक कोई भी लगा सकती हैं, लेकिन आप ब्लैक ड्रेस के साथ डीप प्लम लिपस्टिक ट्राई ज़रूर करके देखें क्योंकि यह कलर न सिर्फ आपके चेहरे पर अच्छा लगेगा. साथ ही साथ आपको यूनिक लुक भी देगा. इसके अलावा जब आप इस लिपस्टिक को लगाएं तो याद रखें कि आपका मेकअप लिपस्टिक के हिसाब से ही हो क्योंकि किसी भी शर्ट का कलर आपके मेकअप पर पूरी तरीके से निर्भर करता है. आप इस लिपस्टिक को फॉल मेकअप के साथ या फिर गर्मियों में आसानी से लगा सकती है.
फ्यूज़न पिंक लिपस्टिक- फ्यूज़न पिंक लिपस्टिक एक गुलाबी शेड की लिपस्टिक है जो कि आप अपनी ब्लैक ड्रेस के साथ लगा सकती हैं क्योंकि यह आपकी ड्रेस को पूरी तरह कंट्रास्ट करता है. साथ ही आपकी ड्रेस को ग्लैम अप अभी करता है. अगर आप ब्लैक ड्रेस पहनकर कोई भी पार्टी अटेंड करना चाहती हैं तो आपके लिए पिंक लिपस्टिक बेस्ट चॉइस रहेगी. इसके साथ अगर आप दिन में कोई ब्लैक कलर की ड्रेस पहन रही है तो आप अपने लुक में एक पॉजिटिव वाइब्स जोड़ने के लिए गुलाबी कलर की यह लिपस्टिक लगा सकती हैं.
ऑरेंज कलर लिपस्टिक- अगर आप ब्लैक कलर की ड्रेस पहन रही हैं तो ऐसे में आप ऑरेंज कलर की लिपस्टिक भी लगा सकती हैं. हालांकि और ज्यादातर महिलाओं को ऑरेंज कलर की लिपस्टिक लगाना पसंद नहीं आता. ब्लैक ड्रेस अगर आप पहन रहे हैं तो उसके साथ यह कलर बिल्कुल अच्छा लगेगा क्योंकि यह रंग काले रंग के साथ बहुत आकर्षक लगता है. बाजार में आपको कई तरह के ऑरेंज कलर के शेड भी मिल जाएंगे, लेकिन आप लिपस्टिक का चुनाव अपनी ही स्किन टोन के हिसाब से करें .
टोमाटो रेड कलर लिपस्टिक- आप अपनी ब्लैक ड्रेस के साथ टोमाटो रेड कलर की लिपस्टिक भी लगा सकती हैं. यह लिपस्टिक आपके चेहरे पर तुरंत निखार ला देती है. अगर आप किसी वेडिंग फंक्शन में जा रहे हैं तो यह कलर यकीनन आपको बहुत ही अच्छा लुक देगा. यह कलर शादीशुदा महिलाओं पर काफी अच्छा लगता है. आपको कई तरह की रेड कलर की लिपस्टिक बाजार में आसानी से ले सकती हैं. आप अपनी स्किन और ड्रेस के अनुसार ही लिपस्टिक का शेड चुनें .
ये भी पढ़ें-फुटवियर को लेकर ना हो कंफ्यूज, कपड़ों के साथ इस तरह पहने मैंचिग फुटवियर
आप भी हैं ट्रैवलिंग के शौकीन? इन आउटफिट्स को जरूर करें ट्राई