बनारसी साड़ी के साथ ट्राई करें ये ब्लाउज, दिखेंगी सबसे खूबसूरत
बनारसी साड़ी का क्रेज हमेशा फैशन ट्रेंड में बना ही रहता है. ऐसे में हम यहां आपको कुछ ऐसे ब्लाउज के डिजाइन बताएंगे जिसे आप बनारसी साड़ी के साथ वियर कर सकती हैं.
![बनारसी साड़ी के साथ ट्राई करें ये ब्लाउज, दिखेंगी सबसे खूबसूरत Fashion Tips, Try This Blouse With Banarasi Saree And Banarasi saree Blouse Design बनारसी साड़ी के साथ ट्राई करें ये ब्लाउज, दिखेंगी सबसे खूबसूरत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/22/667d9c1d1b8c0256f537066e13ec5ef3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बनारसी साड़ी का क्रेज हमेशा फैशन ट्रेंड में बना ही रहता है क्योंकि महिलाएं इसे हर फंक्शन में आसानी से वियर कर सकती हैं फिर चाहे गर्मी हो या फिर सर्दी.लेकिन ब्लाउज का फैशन ट्रेंड हमेशा बदलता रहता है क्योंकि किसी भी साड़ी को एक खूबसूरत लुक देने के लिए ब्लाउज एक अहम भूमिका अदा करता है और ब्लाउज सिंपल साड़ी में भी चार चांद लगा देता है. हालांकि कई महिलाएं साड़ियों के साथ गर्मियों के हिसाब से हल्के और कम्फर्टेबल ब्लाउज डिजाइन करवाती हैं. वहीं सर्दियों में हर तरह के स्टाइलिश ब्लाउज वियर करती हैं. जो उनकी साड़ी के लुक को एकदम परफेक्ट बनाते हैं. वहीं अब फैशन ट्रेंड के हिसाब से ब्लाउज डिजाइन बदलते रहते हैं जैसे पहले बनारसी साड़ी के साथ सिंपल ब्लाउज पहनने का काफी चलन था. लेकिन अब महिलाएं साड़ियों के साथ पहनने के लिए बुटीक से ब्लाउज डिजाइन करवाती हैं.ऐसे में हम यहां आपको कुछ ऐसे ब्लाउज के डिजाइन बताएंगे जिसे आप बनारसी साड़ी के साथ वियर कर सकती हैं.
कॉलर ब्लाउज- आजकल बनारसी साड़ी के साथ कॉलर वाले ब्लाउज काफी पसंद किए जा रहे हैं. क्योंकि आपको कॉलर में कई तरह के ब्लाउज डिजाइन के आइडियाज आसानी से मिल जाते हैं जैसे गला बंद कॉलर, ओपन कॉलर, डिजाइनदार बनवा सकते हैं. वहीं ब्लाउज सिलवाने के लिए आप बनारसी साड़ी के साथ मल्टी कपड़े का चुनाव कर सकती हैं.
डोरी वाले बैकलेस ब्लाउज- अगर आप थोड़ी मॉडर्न टाइप की हैं और बनारसी साड़ी में थोड़ा और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो आपके लिए बैकलेस ब्लाउज पहनना एक अच्छा आइडिया है. आप बनारसी साड़ी के साथ डोरी हाले बैकलेस ब्लाउज डिजाइन करवा सकती हैं.
ये भी पढ़ें-शादी में अधिक वजन वाली महिलाएं ट्राई करें ये वेडिंग आउटफिट्स, दिखेंगी खूबसूरत
कई तरह के होते हैं आईलैश एक्सटेंशन, खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)