गर्मी में लोग जीन्स के साथ कुर्तियों को पहनना पसंद करते हैं क्योंकि कुर्ती को हम कहीं भी पहन के जा सकते हैं. चाहे ऑफिस जाना हो या कहीं बाहर घूमने जाना हो कुर्ती हमेशा से लड़कियों की पहली पसंद रही है. खासकर गर्मी में तो कुर्ती का ट्रेंड और भी बढ़ जाता है क्योंकि कुर्ती गर्मी में बहुत आरामदायक कपड़ा होता है, जिसे कही भी जीन्स के साथ पहन के जाया जा सकता है. तो ऐसे में कुर्तियों को डिज़ाइन किस तरह से कराया जाय कि वो आरामदायक भी हो और क्लासी भी लगे? इस बार कुछ नेक डिज़ाइन वाली कुर्तियों के डिज़ाइन ट्रेंड में हैं जिसे पहनकर अच्छा और स्टाइलिश लुक आता है. आइये जानते हैं इन डिजाइन के बारे में.


वी नेक कुर्ती-आजकल अलग-अलग पैटर्न के कुर्ती के नेक डिजाइन ट्रेंड में है. इसमें से वी नेक वाली कुर्तियां भी हैं, जिसमें कई तरह के डिजाइन आपको मिल जाएंगे लेकिन अगर आप डेली वियर में कॉटन की कुर्ती पहनने की सोच रही हैं, तो आप सिंपल वी नेक डिजाइन करवा सकती हैं. क्योंकि सिंपल वी नेक न सिर्फ अच्छे लगते हैं बल्कि आप स्टाइलिश भी लगती हैं.


हाफ हाई नेक कुर्ती-अगर आप ऑफिस जाने के लिए कुछ ट्रेंडी आउटफिट्स तलाश रही हैं, तो आप हाफ हाई नेक कुर्ती सेलेक्ट कर सकती हैं. क्योंकि यह कुर्ती पहनने के बाद न सिर्फ स्टाइलिश लगती है बल्कि आपको एक क्लासी लुक भी मिलेगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह डिजाइन आगे से बंद गले का होता है, जो नेक को पूरी तरह से कवर करता है


पीटर पैन कॉलर कुर्ती-आपने यकीनन गोल गले की कुर्ती पहनी होंगी लेकिन अगर आप कुर्ती में एक वेस्टर्न लुक चाहती हैं, तो आप कुर्ती का कॉलर पीटर पैन डिजाइन करवा सकती हैं. पीटर पैन कॉलर आगे से थोड़ा बड़ा और स्टाइलिश होता है, जो दिखने में काफी ट्रेंडी लगता है. इसे आप गर्मियों में जींस या फिर लैंगिस के साथ पहन सकती हैं.


हाल्टर नेक कुर्ती-इस हाल्टर नेक कुर्ती डिज़ाइन का बहुत ट्रेंड देखने को मिल रहा है. महिलाएं अलग-अलग तरह से इस डिज़ाइन वाली कुर्ती को बनवा रही हैं.  जैसे- गर्दन में डोर से बांधे जाने वाले नेक डिजाइन, स्लीव्स लेस हॉल्टर नेक डिजाइन, हाफ कॉलर हॉल्टर नेक डिजाइन आदि हालांकि, आप अपनी कुर्ती के हिसाब से हॉल्टर नेक का डिजाइन सेलेक्ट कर सकती हैं.


ये भी पढ़ें-बिस्तर पर लेटे-लेटे करें ये स्ट्रेचिंग, सुबह उठने में नहीं आयेगा आलस


हाई ब्लड प्रेशर में चाय पीना ठीक है या नहीं? यहां जानें