शादी तय होने से लेकर शादी वाले दिन हर लड़की अपने ब्राइडर अटायर को बार-बार ट्राई करती हैं. मेकअप और हेयरस्टाइल कैसा होगा सोचती है. लेकिन एक चीज जिस पर अक्सर ज्यादा ध्यान नहीं देते वो हमारा ब्राइडल दुपट्टा है. ज्यादातर लड़कियों को यह शायद मालूम नहीं होता है कि ब्राइडल दुपट्टा आपके पूरे लुक में कितना बदलाव ला सकता है. दुपट्टे को सही ढंग से स्टाइल करना ब्राइडल लुक को निखारने के लिए आवश्यक है और एक गलत दुपट्टा आपके पूरे लुक को खराब कर सकता है. इसलिए सही दुपट्टा चुनना महत्पूर्ण है लेकिन सही दुपट्टा का सही फैब्रिक भी चुनना जरूरी है. ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि आप किस फैब्रिक का दुपट्टा चुन सकते हैं. चलिए जानते हैं.


जॉर्जेट फैब्रिक- यह एक ऐसा फैब्रिक है जो चमकदार और मुलायम होता है. ज़ॉर्जेट एक सॉफ्ट, फ्लूइड कपड़ा होता है जो डेलिकेट काम के साथ बहुत अच्छा दिखता है. बहुत ज्यादा हैवी दिखाए बिना यह लहंगे में चार चांद जोड़ेगा. इसके लिए सॉलिड कलर और प्रिंट्स के साथ यह ज्यादा अच्छे से जाता है.


ऑर्गेंजा फैब्रिक- यह लाइटवेट प्लेन वीव होता है जो शीयर होता है इसे पारंपरिक रूप से सिल्क से बनाया जाता था. लेकिन अब यह पॉलिएस्टर,नायलॉन और सिंथेटिक फाइबर से बनाया जाता है. यह ट्रांसलूसेंट होता है और इसकी एक अलग चमक होती है. यह ज्यादातर वेडिंग ड्रेसेस में इस्तेमाल किया जाता है.


नेट फैब्रिक- नेट के दुपट्टे शायद सबसे आम हैं और दुल्हनें इसे ज्यादा पहनती हैं. अगर प दो दुपट्टे कैरी कर रही हैं तो भी एक हैवी दुपट्टा होता है और दूसरा लाइटवेट दुपट्टा नेट का होता है. यह बेस्ट ब्राइडल दुपट्टा फैब्रिक है.


ये भी पढे़ं-स्लीवलेस ब्लाउज इन तरीकों से करवाएं स्टिच, दिखेंगी सबसे अलग


महिलाएं ट्रेडिशनल ड्रेसेस के साथ ट्राई करें राजस्थान के ये फेमस गहने, दिखेंगी सबसे अलग