Beauty Hack: इन 7 गलतियों की वजह से खास मौके पर चेहरे हो सकते हैं खराब, आप भी जानें
आज हम वो 7 मिस्टेक से रूबरू कराने जा रहे हैं जो अक्सर हम या आप अपने पिंपल को कंसील करने के वक्त करते हैं.
Beauty Hack : पिंपल्स या मुहासे ये एक महिलाओं में होने वाली आम सी समस्या है, लेकिन यह एक छोटी सी समस्या आपके खास दिन को बेकार बना सकती है. एक छोटे से मुंहासे के कारण आपकी चांद जैसे चेहरे में दाग लग जाता है. क्योंकि भले ही मुहासा छोटा हो लेकिन वह दूसरों का ध्यान जल्दी आकर्षित कर लेता है. इससे कॉन्फिडेंस कमजोर पड़ जाता है. अगर कोई खास मौका है शादी है या फिर कोई खास मीटिंग है ऐसे मौके पर अगर आप अपने पिंपल को ठीक से कंसील्ड नहीं कर पा रही है तो इसके दिखने की चांसेस बहुत ज्यादा होती हैं.
आज हम आपको उन 7 मिस्टेक से रूबरू कराने जा रहे हैं जो अक्सर हम या आप अपने पिंपल को कंसील्ड करने के वक्त करते हैं.
1.गलत शेड: लड़कियां अक्सर कंसीलर चुनने में गलतियां कर देती हैं. हमेशा ध्यान रखें कि कंसीलर लाइट शेड का नहीं बल्कि आपकी स्किन से मिलता-जुलता होना चाहिए वरना जो आप छिपाने की कोशिश कर रही हैं, वह और भी ज्यादा हाईलाइट होने लगेगा.
2.एक्स्फोइलेट ना करने की गल्ती: जब आप मुंहासे को ढकने की कोशिश कर रही हैं तो आपका पहला स्टेप फेस एक्सफोइलेट होना चाहिए. अगर आप इस स्टेप को छोड़ देते हैं तो कंसीलर केवल आपकी ऊपरी त्वचा पर लग जाएगा और पापड़ी की तरह उखड़ने लगेगा इसलिए कोशिश करें कि हमेशा हाइड्रेटिंग कंसीलर ले.
3.मुंहासे को फोड़ना: लोग सबसे बड़ी गलती यह करते हैं कि अपने मुंहासे को ढकने की कोशिश करने से पहले उन्हें फोड़ लेते हैं. इससे सूजन या संक्रमण हो सकता है, जो त्वचा के निशान या स्कार्स को बढ़ा सकता है.
4.प्राइमर स्किप करना: तीसरी सबसे बड़ी गलती ये है कि महिलाएं कंसीलर लगाने से पहले प्राइमर का इस्तेमाल नहीं करती हैं , क्योंकि प्राइमर में आपके कंसीलर को टिकाए रखने की क्षमता होती है, यह समझना जरूरी है कि पिंपल्स आमतौर पर ऑयली होती है जो कंसीलर के लिए रोकना मुश्किल बन सकती है. यही कारण है कि आपको प्राइमर नहीं स्किप करना चाहिए.
5.सही ब्रश का चुनाव:जब पिंपल्स को कवर करने की बात आती है तो सही टूल्स चुनना बेहद जरूरी होता है. मुंहासे वाली त्वचा के लिए आपको घने ब्रुसेल्स वाला बफिंग ब्रश चुनना चाहिए. ब्लेंडिंग स्पॉन्ज या अलग-अलग ब्रश से स्पॉट पड़ सकते हैं.
6.फाउंडेशन से पहले कंसीलर: लोग फाउंडेशन लगाने से पहले ही कंसीलर लगा लेते हैं जो एक बड़ी गलती है. ऐसे में आपको पहले फाउंडेशन लगाना चाहिए. इसे थोड़ी देर के लिए फेस पर एडजस्ट होने के लिए छोड़ दें. जब अच्छे ये सेटल डाउन हो जाए तब जाकर आप इस पर कंसीलर लगाइए इससे आपको काफी अच्छा लुक मिलेगा.
7.जरूरत से ज्यादा कंसीलर लगाना: जरूरत से ज्यादा कंसीलर लगाना भी आपके पिंपल्स को जाहिर कर देता है अगर आप ज्यादा कंसीडर लगा लेती है तो जिस हिस्से को अच्छी पाना चाहती है वह और भी ज्यादा दिखने लगता है.इससे बचना चाहिए और जितनी जरूरत है उतनी मात्रा में ही कंसीलर लगाएं, उसके बाद उसे टिशू से एडजस्ट कर .