भारत सरकार द्वारा लॉकडाउन अनलॉक होना शुरू हो गया है. ऐसे में कई जरूरी चीजों की दुकानें, जिसमें ब्यूटी पार्लर और सैलून भी शामिल है खुल रहे हैं. लॉकडाउन के कारण कई लोगों का ग्रूमिंग रूटीन खराब हो गया था. ऐसे में अब जब ब्यूटी पार्लर और सैलून खुल गए हैं, तो लोग बाहर निकलकर ब्यूटी पार्लर और सैलून जा रहे हैं. परंतु इस दौरान आपको ये नही भूलना चाहिए कि लॉकडाउन के खुलने से कोरोना संक्रमण का खतरा खत्म नहीं हो गया नहीं है, बल्कि इससे इसके  तेजी से फैलने की संभावना बढ़ गयी है, तो आइए ऐसे में हम बताते हैं कि ब्यूटी पार्लर और सैलून जाने से पहले आपको कौन सी बातों का खास ध्यान रखना चाहिए.


ब्यूटी पार्लर जाते वक्त इन बातों का ख्याल रखें

किसी भी चीज को छूने से बचें
इसमें ब्यूटी पार्लर के दरवाजे, वर्कस्टेशन, रिसेप्शन एरिया, इलेक्ट्रिक स्विच, चेयर, सर्विस ट्रॉलियां, वॉशबेसिन और टैप, प्रोडक्ट्स और टूल्स और क्रेडिट कार्ड मशीन आदि शामिल हैं. इससे बचने के लिए आप हैंड ग्लव्स पहन कर जाएं और हर चीज को बहुत जरूरत पड़ने पर ही छुएं. इसके अलावा आप डिस्पोजेबल वाइप्स और टिशू पेपर भी अपने साथ रखें.

सफाई वाली चीजों को साथ रखें
आप अपने साथ टिशू बॉक्स, एंटी-बैक्टीरियल वाइप्स, अल्कोहल आधारित सैनिटाइज़र, टीएन 8 जैसे कीटाणुनाशक रसायन, जो कि कीटाणुशोधन के लिए उपयोग किया जाता है इन सब चीजों को हमेशा अपने पास ही रखें. इसके अलावा आप एक तौलिया भी अपने साथ में रखें, जिससे ब्यूटी पार्लर में आपको उनके तौलिए का इस्तेमाल न करना पड़े.

पार्लर में ज्यादा सामान न लेकर जाएं
आप अपने साथ मोबाइल या बड़ा पर्स लेकर न जाएं. अगर ले भी जा रहे हैं, तो आप जगह को वाइप्स से साफ करके ही सामान को रखें. इसके साथ ही ध्यान रखें कि अगर कोई ऐसी जगह है, जिसका बहुत से लोग इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप कम भीड़ होने पर ही वहां जाएं.

ऐसे ब्यूटी पार्लर में ही जाने की कोशिश करें, जहां ये सुविधाएं हो

- छोटे और भीड़-भाड़ वाले पार्लर जाने से बचें.
-जहां ग्राहकों को दरवाजे खोलने के बाद अपने हाथों का इस्तेमाल न करना पड़े.
-आने-जाने वालों के तापमान की जांच होती हो, ऐसी जगह जाएं.
-फुटवियर को कवर करने के लिए डिस्पोजेबल शावर-कैप दिए जाएं.
- वहां सभी लोग मास्क पहने हुए हों.
-अंदर घुसते समय सैनिटाइटर का उपयोग किया जाए और थोड़ी देर में सैनिटाइजेशन हो रहा हो.
-ब्यूटीशियन सफाई का ध्यान रखते हुए काम कर रहे हो.
-ज्यादा बोलने से बचें और कैश की जगह डिजिटल भुगतान करें.


जल्दी-जल्दी ब्यूटी पार्लर जाने से बचें
ब्यूटी पार्लर भले ही खुल गए हो पर आपको बार-बार बाहर जाने से बचना चाहिए. आप जितना कम घर पर रहेंगे उतना ही सुरक्षित रहेंगे. इसलिए जब आप ब्यूटी पार्लर जा रही है, तो एक बार में ही सारे काम करा लें. क्लीनअप, कटिंग, थ्रेडिंग और मसाज आदि के लिए आपको बार-बार बाहर जाना न पड़े. इसके साथ ही कोशिश करें कि आप घर पर खुद ही ये सब करें और घर से बाहर निकले बिना ही काम चलाने के बारे में सोचें क्योंकि घर पर रहना और सफाई  देना ही कोरोना से बचने का एक अहम तरीका है.

Chanakya Niti: इस एक चीज को ग्रहण करने से मिट जाता है जीवन का अंधकार