मशहूर एक्टर राजशेखर की बेटी शिवानी राजशेखर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपने पिता के नक्शेकदम पर चलती नजर आ रही हैं. फिलहाल वे अपनी मेडिकल की पढ़ाई और फिल्मों के बीच संघर्ष कर रही हैं. उन्होंने साल 2021 में ओटीटी फिल्म अद्भुतम में लीड एक्ट्रेस के रूप में एक्टिंग की शुरुआत की, जिसका निर्देशन मल्लिक राम ने किया था और इसमें तेजा सज्जा और शिवानी राजशेखर ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इस साइंस-फिक्शन ड्रामा में शिवानी ने अपने अभिनय से क्रिटिक्स और दर्शकों का दिल जीत लिया. लेकिन फिल्मों के अलावा वे अपने स्टाइलिश अंदाज के चलते भी अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं.
शिवानी राजशेखर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अगर उनकी प्रोफाइल पर नजर डालें, तो वे इंडियन से लेकर वेस्टर्न तक हर लुक को काफी ग्रेसफुली कैरी करती नजर आ रही हैं. अब हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें वह कैजुअल लुक में नजर आ रही हैं. फैंस को उनका अंदाज इतना पसंद आ रहा है कि तस्वीरें अब वायरल हो गई हैं. आइये उनसे ही लेते हैं कुछ स्टाइलिंग टिप्स.
शिवानी राजशेखर ने जो हालिया तस्वीर शेयर की है, उसमें वह ब्लैक क्रॉप टॉप और डेनिम जींस पहने नजर आ रही हैं. शिवानी राजशेखर ने आउटडोर शूटिंग के दौरान चेहरे पर बिल्कुल मिनिमल मेकअप लुक रहा. उन्होंने तस्वीरों की एक पूरी सीरीज शेयर की है और इन सभी में वह अलग-अलग पोज़ देती नजर आ रही हैं. हालांकि, आप यह सोच सकते हैं कि इस गर्मी में ब्लैक आउटफिट को कैसे पहना जा सकता है. लेकिन आप गौर से देखें, तो शिवानी ने ब्लैक कलर की वाइड लेग डेनिम जीन्स पहली है, जिसके साथ ब्लैक कलर की क्रॉप टॉप को पेयर है, जो कि एक परफेक्ट कैजुअल लुक दे रहा है.
तस्वीरें देखने के बाद फैंस एक्ट्रेस की खूबसूरती की तारीफ करने से नहीं रुक रहे हैं. उन्होंने पोस्ट के कमेंट सेक्शन को तारीफों और प्यार भरे इमोजी से भर दिया. जहां कुछ ने उन्हें खूबसूरत बताया वहीं कुछ ने उनके भविष्य के प्रोजेक्ट के बारे में उनसे जानना चाहा. बता दें, कि, शिवानी राजशेखर अगली बार फिल्म विद्या वसुला अहम में नजर आएंगी. इसका निर्देशन मणिकांत गेली ने किया है. इसमें राहुल विजय, शिवानी राजशेखर और श्रीनिवास अवसारला मुख्य भूमिका में हैं.