Fashion Tips: भारतीय महिलाएं अक्सर साड़ी पहनने की शौकीन होती हैं. सेलिब्रिटी से लेकर आम महिलाएं भी ट्रेडिशनल साड़ी को खूब तरजीह देती हैं. महिलाओं के वार्डरोब में कई तरह की आपको साड़ी देखने को मिल जाएगी. इसके अलावा भी कई ऐसी महिलाएं होती हैं जो कुछ नए और डिजाइनर साड़ी की तलाश में रहती हैं. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे डिजाइनर और यूनिक साड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे देखने और जानने के बाद आपको उन साड़ियों को अपने वॉर्डरोब में शामिल करने का मन करेगा.
1.अश्दीन : अशदीन की डिजाइनर साड़ी प्राचीन पर्सियन हाथों की एंब्रॉयडरी का एक अच्छा उदाहरण है. ऐसा पीस ऑफ आर्ट है जिसे बहुत बारीकी से फैब्रिक पर काढ़ा गया है. फैब्रिक के ऊपर बड़ा ही महीन काम करके सुंदर रंग-बिरंगे धागों से फूल पत्तियों को काढ़ा जाता है. आप चाहे पारसी रीति रिवाज और उनकी कला से कितने भी दूर हो लेकिन यह साड़ी आपको बहुत ही अनोखा महसूस कर आएगी. पर्सियन एंब्रॉयडरी वाली साड़ी का कलेक्शन आपके वार्डरोब में होना ही चाहिए. यह कुछ ही समय में आपको स्टाइलिश बना सकती है इस तरह की किसी भी पैटर्न को खरीदने के लिए आप अशदीन के ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
2.शांति बनारस : बनारसी साड़ी को नए तरीके से रीडिफाइन किया है. शांति बनारस बनारसी साड़ियों में जरी के काम का टच देकर इसे इसे और भी रॉयल और क्लास सी टच दे रहा है. जिसे हर एज की वूमेन पहन सकती है.पुराने जमाने के पैटर्न को आधुनिक तरीके से नया टच देने की कोशिश की गई है. सबसे अच्छी बात यह है कि इसका नया टच आपकी पर्सनैलिटी को निखारने का काम करेगा.
3.तरुण तहलियानी :तरुण तहलियानी के डिजाइनर साड़ियों में सीक्वेंस मोती वर्क और हैवी एंब्रॉयडरी का काम देखने को मिलता है. शिफॉन फैब्रिक पर डोरी और आरी का एंब्रॉयडरी वर्क साड़ी को एक नया लुक देता है. उनकी डिजाइन की गई साड़ी दुल्हन पर तो जचेगी कि ही लेकिन इससे आम दिनों में किसी पार्टी फंक्शन में भी पहना जा सकता है.
4.गौरांग शाह: फैशन डिजायनर गौरांग शाह ने ऐसे समय में जब शिफॉन, जार्जेट की कढ़ाईदार साड़ियो के जमाने में पारम्परिक हस्तनिर्मित वस्त्र गुमनामी के अंधेरे में कहीं खो गए है, हस्तशिल्प, खास कर खादी को पुनर्जीवित करने का फैसला किया है।.गौरांग शाह अपने साड़ी डिजाइन के साथ विभिन्न भारतीय बुनाई को पुनर्जीवित कर रहे हैं. उन्हीं में से एक है पाटन पटालो साड़ी.आज के दौर में इसे बंधनी प्रिंट भी कहते हैं. गुजरात और राजस्थान में यह डिजाइन काफी मशहूर हो रही है. सेलिब्रिटी भी इस प्रिंट के कपड़ों में अब खूब नजर आते हैं ऐसे में हर महिलाओं के वार्डरोब में यह कलेक्शन तो होनी चाहिए.
5.रिद्धि मेहरा : रिद्धि मेहरा की डिजाइनर साड़ियों को भारतीय कढ़ाई के साथ विस्तृत पश्चिमी लुक के मिश्रण के रूप में जाना जाता है, जो किसी भी दुल्हन के लिए एकदम सही है। अगर आप भी दुल्हन बनने जा रही हैं या फिर नई नई शादी हुई है तो यह डिजाइनर साड़ी आपके वॉडरोब के लिए बिल्कुल भी फिट बैठती है.
6.अनाविला: लिनिन साड़ी की अगर आप शौकीन हैं तो अनाविला आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट जगह है.लिनन साड़ियों का हर क्रीज आकर्षण में इजाफा करती है.
7.मसाबा: अगर प्रिंटेड साड़ी खरीदने का मन बना रही हैं तो आपको मसाबा की डिजाइन की गई प्रिंटेड साड़ी के कलेक्शन को जरूर शामिल करना चाहिए, ये मॉर्डन प्रिंडेट साड़ी आपके लुक में चार चांद लगा सकती है.