Aditi Rao Haydari: ब्लू शरारा सूट में खुद को कैसे दिखाएं स्टाइलिश, अदिति के लुक से नोट करें फैशन टिप्स
अगर आप शादी या त्योहारों में पहनने के लिए ट्रेंडी दिखने वाला कुछ एथनिक में ढूंढ रही हैं, तो अदिति राव हैदरी के इस ड्रेस को आपको काफी मदद मिल सकती है. यहां देखें

बॉलीवुड एक्ट्रे अदिति राव हैदरी इन दिनों पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों को ही लेकर खूब चर्चा बटोर रही हैं. एक तरफ वह संजय लीला भंसाली की फिल्म हीरामंडी में नजर आएंगी, तो दूसरी ओर वे एक्टर सिद्धार्थ संग अपनी शादी की खबरों को लेकर छाई हुई हैं. हालांकि, हम एक बार उनके लुक्स की चर्चा करने जा रहे हैं, जिसे उन्होंने हमेशा की तरह परफेक्टली कैरी किया है और काफी स्टनिंग भी दिख रही हैं. तो आइये लेते हैं उनसे कुछ स्टाइलिंग टिप्स.
अदिति राव हैदरी का लेटेस्ट एथनिक लुक
अदिति ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उन्हें ब्लू कलर के एथनिक ड्रेस में देखा जा सकता है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'मुझे ये ज्वैल टोन बहुत पसंद है. यहां चेन्नई में इसे एम.एस ब्लू कहते हैं.' इन तस्वीरों में अदिति बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. प्लंजिंग वी-नेकलाइन और फुल स्लीव के साथ टॉप के नीचे प्लीट्स दिए गए हैं, जो इसे घेरदार बना रहे हैं.
वहीं, बॉटम पर नजर डालें, तो शरारा में भी काफी घेर दिया गया है. चोली के ऊपरी भाग पर लाल और हरे रंग से फूल और पत्तियों की कढ़ाई की गई है. इससे ड्रेस और भी अट्रैक्टिव नजर आ रहा है. एक्सेसरीज पर गौर करें, तो उन्होंने केवल कानों में बड़े झुमके पहने हैं.
मेकअप के लिए उन्होंने लाइट बेस, ब्लश्ड चीक और हाइलाइटर के साथ हेवी आइब्रो, न्यूड आइशैडो और हेवी मस्कारा के साथ पिंक टिंटेड लिप शेड को चुना. बालों के लिए उन्होंने वेवी कर्ल्स करके मिडिल पार्टिंग कर इन्हें खुला छोड़ दिया.
View this post on Instagram
एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और लाखों लोगों ने इसे लाइक भी किया है. अगर आप फेस्टिवल के लिए कुछ स्टाइलिश और एथनिक ढूंढ रही हैं, तो अदिति की ये ड्रेस आपके बकेट लिस्ट में जरूरी होनी चाहिए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

