Aishwarya Rai: 48 की उम्र में 35 की दिखती हैं ऐश्वर्या राय बच्चन, खूबसूरती के लिए अपनाती हैं ये घरेलू उपाय
Aishwarya Rai: हुस्न की मलिका ऐश्वर्या राय बच्चन भले ही अनेक नैशनल-इंटरनैशनल ब्यूटी प्रॉडक्ट्स का प्रमोशन करती हैं. लेकिन जब अपने सौंदर्य की बात आती है तो ऐश की प्राथमिकता भी घरेलू नुस्खे ही होते हैं
Celeb Skin Care: ऐश्वर्या राय बच्चन सौंदर्य (Beauty) की ऐसी उपमा हैं, जिन्हें हर कोई प्रेम करता है. इनके रूप पर उम्र का असर भी पूरी तरह बेअसर है. जब भी सौंदर्य की तुलना की बात आती है तो हर लड़की स्वयं को ऐश्वर्या (Aishwarya Rai Bachchan) से ही कंपेयर करना चाहती है. हालांकि हम आपसे कहेंगे कि आप सभी अपने आपमें ऐश्वर्या हैं क्योंकि सभी ईश्वर ने बनाया है. सौंदर्य के बारे में ऐश्वर्या से अगर आप कुछ सीख सकती हैं तो वह हैं उनके ब्यूटी सीक्रेट टिप्स (Beauty Secrets). ऐसे ब्यूटी सीक्रेट्स जो पूरी तरह घरेलू और आसान (DIY Skin Care Tips) हैं.
ऐश्वर्या के स्किन केयर सीक्रेट्स
त्वचा की देखभाल के लिए ऐश्वर्या कुछ खास घरेलू चीजों को प्राथमिकता देती है और समय-समय पर अपनी त्वचा पर इनका उपयोग करती हैं. इनकी लिस्ट इस प्रकार है...
- दही
- केला
- शहद
- ऐलोवेरा
- बेसन
- दूध
- हल्दी
ऐश्वर्या का पसंदीदा फेस पैक
फिल्म और विज्ञापनों की शूटिंग के दौरान भले ही ऐश्वर्या मेकअप में लिपी-पुती नजर आएं. लेकिन असल जीवन में ये अपनी त्वचा को एकदम प्राकृतिक रूप से ग्लोइंग रखना पसंद करती हैं. इसके लिए ऐश्वर्या का पसंदीदा फेस पैक वही है, जिसे लगाना हमारी दादी-नानी ने सिखाया है. ऐश्वर्या इन तीन चीजों को मिलाकर फेस पैक तैयार करती हैं
- हल्दी
- दूध
- बेसन
- आपकी स्किन अगर बहुत तैलीय है और टैनिंग भी हो गई है तो आप इस फेस पैक को बनाते समय दूध और गुलाबजल दोनों आधी मात्रा में मिलाकर लगा सकती हैं.
ऐश्वर्या का हेयर केयर सीक्रेट
ऐश के सिल्की-सॉफ्ट और घने बालों का राज भी घरेलू हेयर मास्क (Hair Mask) हैं. इन्हें बनाने के लिए ऐश्वर्या अलग-अलग कॉम्बिनेशन का उपयोग करती हैं. जैसे, कंडीशनिंग के लिए दही और केले को मिलाकर तैयार किया गया हेयर मास्क. जबकि बालों में शाइन-सॉफ्टनेस और लश्चर लाने के लिए ऐश्वर्या प्रोटीन हेयर मास्क (Protein Hair Mask) लगाना पसंद करती हैं. इसके लिए ये अंडा और जैतून का तेल (Olive Oil) मिलाकर हेयर पैक तैयार करती हैं.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें:
रसोई में रखी ये दो चीजें लगाने से मजबूत और शाइनी बनेंगे बाल
वेटलॉस के लिए अपनाएं भोजन से जुड़े ये नियम, तेजी से घटेगा फैट