3D Gown: कान्स फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय बच्चन ने पहनी 3D गाउन,फैंस जमकर कर रहे तारीफ
आखिरकार फैंस का इंतजार खत्म हुआ और कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपना जलवा बिखेरा. आइये उनके इस साल के लुक को डीकोड करें और उनसे फैशन टिप्स लें.
![3D Gown: कान्स फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय बच्चन ने पहनी 3D गाउन,फैंस जमकर कर रहे तारीफ Aishwarya rai bachchan looks stunning at cannes film festival 2024 as she wore a 3D gown by falgunishane peacock 3D Gown: कान्स फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय बच्चन ने पहनी 3D गाउन,फैंस जमकर कर रहे तारीफ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/17/4d06715d8a89e966f647db1ea70f57f91715928622560962_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आखिरकार वो शाम आ ही गई, जिसका हम सभी को बेसब्री से इंतजार था. कान्स की क्वीन ऐश्वर्या राय बच्चन ने साल कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में अपनी शानदार उपस्थिती दर्ज करवा दी है. बॉलीवुड डीवा ने फ्रांस के फ्रेंच रिवेरा में आयोजित 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी 21वीं उपस्थिति दर्ज करवाई है, जिसके लिए उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. 14 जून को रेड कार्पेट कार्यक्रम शुरू होने के बाद से, फैशन लवर्स ऐश्वर्या के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि उन्होंने अपने फैंस को बिल्कुल निराश नहीं किया. आइये ऐश के लुक को डीकोड करते हैं.
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में ऐश्वर्या राय बच्चन
मेगालोपोलिस के प्रीमियर के लिए एक्ट्रेस ने ड्रामाटिक फ्लोर-स्वीपिंग गाउन पहनर रेड कार्पेट पर एंट्री मारी. वह इस गाउन में इतनी खूबसूरत दिखाई दीं कि हर किसी की नजर बस उन्हीं पर टिकी रह गई. पूर्व मिस वर्ल्ड ने अपने शो-स्टॉपिंग पहनावे को काफी शानदार तरीके से प्रेसेंट कि किया, जिसे देख फैंस उनकी प्रशंसा करने से नहीं थक रहे हैं. ऐश्वर्या की उपस्थिति ने निस्संदेह रूप से फैशन की दुनिया में तहलका मचा दिया है.
पिछले कई सालों से ऐश्वर्या कान्स में मौजूदगी दर्ज करवा रही हैं और इस बार भी दिग्गज उन्होंने अपने लुक से रेड कार्पेट पर आग लगा दी. इस साल के लुक के लिए ऐश ने काले और सफेद रंग के गाउन में एंट्री की, जिसमें कई तरह के एलिमेंट्स का इस्तेमाल कर इसे एक शानदार 3D लुक दिया गया. ऐश की ड्रेस मशहूर इंडियन डिजाइनर फाल्गुनी शेन पीकॉक ने तैयार किया है, जिसमें वह सीधे आसमान से उतरी हुई किसी परी जैसी लग रही हैं.
उनके लुभावने गाउन में काले और सफेद रंग का सही संयोजन दिखाई दे रहा है, इसी के साथ गाउन में दिए गए ट्रेल पर हैंड मेड गोल्डन फूलों को सजाया गया, जिससे साफ पता चल रहा है कि इस गाउन को बनाने के लिए कितने क्रिएटिव कारीगरों की मेहनत जुड़ी हुई है.
ऐश्वर्या के कान्स 2024 लुक को डिकोड करें
उनके शो-स्टॉपिंग गाउन में ऑफ-द-शोल्डर स्वीटहार्ट नेकलाइन, कॉर्सेटेड चोली, बॉडीकॉन फिट और आकर्षक फिशटेल हेमलाइन थी. हालांकि, जो चीज वास्तव में उनके लुक को आकर्षक बना रही है, वह है गाउन में लगा ट्रेल, जिसे चमकदार सोने के फूल से सजाया गया. यह उनके गाउन को सजाने के साथ ही ओम्फ फैक्टर जोड़ रहे थे. अपने लुक को और निखारने के लिए, उन्होंने इसे ओवरसाइज़्ड सफ़ेद पफ स्लीव्स के साथ जोड़ा, जिससे इसमें ड्रामाटिक टच जुड़ रहा है.
सेलिब्रिटी फैशन स्टाइलिस्ट अक्षय त्यागी की मदद से, ऐश्वर्या ने अपने आउटफिट को कॉम्प्लिमेंट करने के लिए इसे मिनिमल रखा और केवल ओवरसाइज्ड गोल्डन हूप इयररिंग्स की एक जोड़ी, उंगली पर सजी एक स्टेटमेंट रिंग और ऊंची हील की सैंडल के साथ स्टाइल किया. ग्लैम मेकअप लुक में स्मोकी आईशैडो, स्मज्ड विंग्ड आईलाइनर, मस्कारा वाली पलकें, गहरी भौहें, कंटूर चीकबोन्स, गुलाबी गाल और न्यूड लिपस्टिक का शेड को शामिल किया. हेयरस्टाइल के लिए उन्होंने बालों को सॉफ्ट कर्ल में स्टाइल करके और बीच से पार्टिंग कर हाफ अपडू में स्टाइल कर अपना रेड कार्पेट लुक पूरा किया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)