After Pregnancy Beauty Care Tips: ऐश्वर्या राय बच्चन, भाग्यश्री, ईशा देओल, माधुरी दीक्षित जैसी बॉलिवुड ऐक्ट्रेस की खूबसूरती देखकर अक्सर मन में यह सवाल आता है कि आखिर बच्चों के जन्म के बाद और इतनी उम्र होने पर भी आखिर इन सेलेब्स (Celebs) के चेहरे पर जवां निखार (Youthful glow) कैसे बना रहता है? आखिर ये अपने चेहरे पर लगाती क्या हैं? आप अगर प्रेग्नेंट (Pregnant) हैं या इसकी प्लानिंग कर रही हैं तो यहां बताए गए टिप्स आपके बहुत काम आएंगे...


आपको जानकर हैरानी होगी कि इन सभी सेलेब्स मदर के स्किन केयर रुटीन और ब्यूटी सीक्रेट्स में जो एक चीज सबसे अधिक कॉमन है, वह है घरेलू नुस्खे. वही घरेलू नुस्खे जो हम सभी ने दादी-नानी से सीखे हैं.


झड़ते बालों की समस्या के लिए 


प्रेग्नेंसी के बाद बाल झड़ने की समस्या बहुत अधिक होती है. साथ ही हॉर्मोनल बदलाव के कारण कुछ महिलाओं के बाल प्रेग्नेंसी बाद तेजी से सफेद भी होने लगते हैं. आपको ऐसी समस्या का सामना ना करना पड़े इसके लिए आप माधुरी दीक्षित के हेयर केयर रेजीम से घर पर तैयार किया हुआ कड़ी पत्ता हेयर ऑइल ले सकती हैं.


ऐसे तैयार करें कड़ी पत्ता हेयर ऑइल 



  • 1 कप शुद्ध नारियल तेल (बेहतर होगा अगर यह फूड ग्रेड हो)

  • एक छोटी कटोरी कड़ी पत्ता

  • बारीक कटी हुई प्याज 


सबसे पहले आप पैन में तेल गर्म होने के लिए रखें और फिर पहले प्याज डालकर इसे धीमी आंच पर पकाएं फिर 2 से 3 मिनट बाद कड़ी पत्ता डालकर 5 मिनट की धीमी आंच पर पकाएं. इसके बाद गैस बंद करें और तेल ठंडा होने के बाद इसे कांच के जार में छान लें.


ग्लोइंग स्किन के लिए 



  • डिलिवरी के बाद स्किन में कई तरह के बदलाव होते हैं. पहला तो यह कि प्रेग्नेंसी ग्लो चला जाता है और दूसरा यह कि हॉर्मोनल चेंजेज का असर त्वचा पर दिखने लगता है. डलनेस दूर करने के लिए आप माधुरी दीक्षित का घरेलू स्क्रब ट्राई कर सकती हैं.

  • आधा चम्मच कॉफी पाउडर को एक चम्मच ऑलिव ऑइल में मिलाएं. अब इसमें आधा चम्मच शुगर मिक्स करें. नैचरल कॉफी स्क्रब तैयार है. अब इस स्क्रब से चेहरे की सफाई करें. डेडे सेल्स भी निकल जाएंगी, स्किन स्मूद भी बनेगी और कैफीन-शुगर-ऑइल के गुणों से त्वचा का ग्लो भी बढ़ेगा.


ऐजलेस खूबसूरती के लिए  



  • खूबसूरत हुस्न की मलिका ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी खूबसूरती के लिए ज्यादातर समय घरेलू नुस्खे ही उपयोग करना पसंद करती हैं. बेटी आराध्या के जन्म के काफी समय बाद आईं इनकी फिल्में जज्बा और ऐ दिल है मुश्किल में इनके हुस्न ने जमकर कयामत ढहाई. ये अपनी त्वचा और बालों पर केला, दही, अंडा, शहद जैसी प्राकृतिक चीजें लगाना पसंद करती हैं.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. 


यह भी पढ़ें: इस चाय को पीने से बढ़ता है चेहरे का निखार, दूर रहती है ऐक्ने की समस्या


यह भी पढ़ें: स्किन के लिए टॉनिक है बादाम, अर्ली एजिंग रोकने के लिए ऐसे करें उपयोग