Sharara Set: पर्ल शरारा सेट में आलिया भट्ट का स्टाइलिश अंदाज, आप भी करें रीक्रिएट
आलिया भट्ट को हाल ही में हीरामंडी की स्क्रीनिंग के लिए स्पॉट किया गया, जहां वह खूबसूरत सी शरारा सेट पहनकर पहुंचीं. उनके ड्रेस को इंटरनेट पर खूब पसंद किया जा रहा है. आइये डीकोड करते हैं उनका लुक.
बॉलिवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट का नया लुक सोशल मीडिया पर जमकर तहलका मचा रहा है. गौरतलब है कि आलिया संजय लीला भंसाली की अपकमिंग नेटफ्लिक्स सीरीज, हीरामंडी (Heeramandi) के स्पेशल प्रीमियर में पहुंची थीं. इस दौरान पैपराजी ने उनकी जो तस्वीरें क्लिक कीं, वे जल्द ही सोशल मीडिया पर तैरने लगीं. आलिया इस स्क्रीनिंग प्रोग्राम में अपनी मां सोनी राजदान और सास नीतू कपूर के साथ पहुंचीं थीं. इस दौरान आलिया ने स्पेशल प्रजेंस से सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया.
दरअसल, इस दौरान उन्होंने डस्टी पिंक कलर की पर्ल शरारा सेट के साथ शानदार एथनिक लुक कैरी किया था, जो अपने आप में बिल्कुल फ्रेश कलर है. बाद में उनके स्टाइलिस्ट गरिमा गर्ग ने भी ये तस्वीरें शेयर कीं. बता दें कि सेलेब्रिटी स्टाइलिस्ट गरिमा और अमी पटेल ने खासतौर पर हीरामंडी के स्पेशल प्रीमियर के लिए आलिया भट्ट को स्टाइल किया था. गरिमा ने इंस्टाग्राम पर आलिया की तस्वीरें और उनके लुक की जानकारी नेटिज़न्स के साथ साझा की.
आलिया का क्यूट एथनिक अवतार
आलिया ने इस प्रोग्राम के लिए जो शरारा सेट चुना वह डिजाइनर वियर लेबल सीमा गुजराल ने डिजाइन किया है. यह आउटफिट सीमा गुजराल वेबसाइट पर भी उपलब्ध है और इसे डस्टी पिंक पर्ल शरारा सेट कहा जाता है. हालांकि, इसे अपनी वार्डरोब में एड करने के लिए आपको ₹1,32,000 खर्च करने होंगे, जो हर लड़की के लिए कर पाना संभव नहीं होगा. इसलिए आप इस लुक अपने बजट के मुताबिक स्क्रैच से रीक्रिएट कर सकती हैं.
जैसा कि नाम से पता चलता है इस डस्टी पिंक शरारा सेट को पर्ल्स और क्रिस्टल एंब्रॉयडरी से सजाया गया है. इसके अलावा, शरारा टॉप के हेम पर कटवर्क एंब्रॉयडरी और शॉल्डर पर ग्रेडेड पर्ल इस आउटफिट को डेलीकेट फील देते हैं. कुर्ती में प्लगिंग नेकलाइन, ब्रॉड शॉल्डर स्ट्रैप्स, साइड स्लिट, एक बैकलेस डिज़ाइन, टैसल अडॉर्नमेंट्स के साथ डोरी टाई और एक फिगर-स्किमिंग सिल्हूट इसे परफेक्ट लुक देते हैं. वहीं, शरारा पैंट में फ्लेयर्ड फिटिंग, फ्लोर-ग्रेसिंग हेम लेंथ, पर्ल एंबेलिशमेंट और बॉर्डर पर कटवर्क एंब्रॉयडरी इसे स्टाइलिश के साथ कम्फर्टेबल फीलिंग दे रही है.
आलिया ने शरारा पैंट और कुर्ती के साथ मैचिंग डस्टी पिंक कलर का नेट दुपट्टा कैरी किया. चारों तरफ पर्ल ड्रोप एंबेलिशमेंट्स और थ्रेड एंब्रॉयडरी के साथ यह दुपट्टा बेहद आकर्षक नजर आ रहा है. आलिया ने अपने अटायर को इंप्रेसिव बनाने के लिए कम से कम एक्सेसरीज़ चुनीं, जिनमें स्टेटमेंट डैंगलिंग ईयररिंग्स और हाई हील्स शामिल हैं.
View this post on Instagram
आखिर में ग्लैम पिक्स के लिए उन्होंने ऑन-फ्लीक डार्क आइब्रो, ब्लैक आईलाइनर, स्मज्ड कोहल-लाइन्ड आइज, लेशेज पर मस्कारा, शिमरी आई शैडो, चीक्स पर रूज, ब्रॉन्ज हाइलाइटर, पिंक ब्लश लिप शेड और एक खूबसूरत सी बिंदी को चुना. सेंटर-पार्टेड लूज बालों को सॉफ्ट वेव्स के साथ स्टाइल करके उनके एथनिक लुक को फिनिशिंग टच दिया गया.